ambala coverage विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे पूर्व विधायक बलवंत सिंह व जिला परिषद के चेयरमैन रमेश ठसका

अम्बाला कवरेज @यमुनानगर-मंगलवार को जिला के सढौरा विधानसभा के बनकट, कातरवाली, चोली,   पिरथीपुर , चिंतपुर, खानुवाला, छोली, दरियापुर गांव के लिए गांव  बनकट, पिरथीपुर, खानुवाला, दरियापुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें जरूरतमंद एवं पात्र लोगों को केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उपलब्ध करवया गया। इन कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में लोग सरकारी सेवाओं का लाभ लेने के लिए पहुंचे।गांव  बनकट, पिरथीपुर, खानुवाला, दरियापुर में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक बलवंत सिंह व जिला परिषद के चेयरमैन रमेश ठसका ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की । पूर्व विधायक बलवंत सिंह ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा असल में जरूरतमंदों को योजनाओं का लाभ देने की गारंटी है। उन्होंने आयोजित कार्यक्रम में कहा कि भारत व प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के नागरिकों तक पहुंचाने और उसके प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए  विकसित भारत संकल्प यात्रा चलाई जा रही है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत किसान से लेकर विद्यार्थी तथा बच्चों से लेकर वृद्धजन तक को दी जा रही सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन को गांव-गांव पहुंचने वाली जागरूकता वैन तथा  विभिन्न विभागों की ओर से लगाए जा रहे जागरूकता शिविरों के माध्यम से  लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित भी  किया।पूर्व विधायक बलवंत सिंह ने कहा कि देश व प्रदेश में अंत्योदय के स्वप्न को साकार करने में केन्द्र एवं राज्य सरकार अपना दायित्व प्रभावी रूप से निभा रही है। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ के माध्यम से सरकार विकास की गारंटी के साथ आमजन तक पहुंचते हुए लोगों को और अधिक लाभान्वित कर रही है। यात्रा का उद्देश्य मोदी-मनोहर सरकार का ध्येय सरकारी योजनाओं को गरीबों के घर तक पहुंचाना है।ambala coverage विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे पूर्व विधायक बलवंत सिंह व जिला परिषद के चेयरमैन रमेश ठसका

ambala coverage देश को विश्व गुरु बनाने के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षित करना अत्यंत अहम: डॉ. कुलभूषण शर्मा

जिला परिषद के चेयरमैन रमेश ठसका ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि हरेक जरूरतमंद व्यक्ति को विकास की पंक्ति में आगे खड़ा करना सरकार का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य गरीब परिवार का आर्थिक उत्थान करना है और गरीब से गरीब व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ उनके घर- द्वार पहुंचाना है। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं को भी सुना और मौके पर ही सम्बंधित अधिकारियों को समाधान करने के निर्देश दिए।उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉलों का अवलोकन भी किया और विकसित भारत बनाने की शपथ भी आमजन को दिलाई।  कार्यक्रमों में पहुंचने वाले आयुष्मान लाभार्थियों ने योजना को अपने जीवन के लिए एक तरह से वरदान बताया। कार्यक्रमों में पशुपालन विभाग द्वारा पशुपालकों को पशुओं में आने वाली बीमारियों से बचाव व उपचार तथा पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी दी। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जहां एक तरफ महिलाओं को सही पोषण, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, बच्चों के स्वास्थ्य बारे, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की जानकारी दी। कार्यक्रम में किसानों को ड्रोन के कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में कृषि विभाग व कृषि विज्ञान केंद्र के चिकित्सक, बागवानी विभाग, राजस्व विभाग, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग सहित विभिन्न विभागों द्वारा अपनी सेवाएं दी गई।  इस दौरान ‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी’ के तहत विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने अपने मन की बात लोगों के साथ साझा करते हुए बताया कि कैसे वह और उनका परिवार सरकार की अंत्योदय उत्थान एवं कल्याण से संबंधित योजनाओं का लाभ उठाकर अपने जीवन में बदलाव ला रहे हैं। मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित लोगों को ‘हमारा संकल्प-विकसित भारत’ का संकल्प भी दिलाया गया और विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। कार्यक्रम के दौरान अनेक प्रकार की गतिविधियां आयोजित की गईं।इन्हें किया सम्मानितambala coverage विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे पूर्व विधायक बलवंत सिंह व जिला परिषद के चेयरमैन रमेश ठसका

ambala coverage देश को विश्व गुरु बनाने के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षित करना अत्यंत अहम: डॉ. कुलभूषण शर्मा

विकसित भारत जनसंवाद संकल्प यात्रा में स्वामित्व योजना के तहत आरफ अली, नुसरद्दीन, देवी दयाल, रवि कुमार, भीम सिंह को रजिस्ट्री वितरित की, जरीना बेगम, सुरेन्द्र कुमार, बलिन्द्र सिंह, महेन्द्र पाल के मौके पर बीपीएल कार्ड बनाए गए तथा कर्मो, अमरजीत व ज्ञान चंद की मौके पर पेशन बनाई गई। इस अवसर पर गांव पिरथीपुर में प्रगतिशील किसान अजमेर सिंह, कर्म सिंह, नूरद्दीन, जोगिन्द्र सिंह, गुलामदीन, रणबीर, राजेश कुमार, राज कुमार को सम्मानित किया गया। आंगनवाड़ी वर्कर मधु बाला व स्कूल में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले सारिख, मोहम्मद आमिर, दिव्या व शाईना को भी मुख्यातिथि द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री सुरेन्द्र बनकट, ब्लाक समिति की चेयरपर्सन सुनीता देवी, सरपंच बनकट नैबो देवी, राकेश बिंदल, विपिन सिंगला पूर्व चेयरमैन मार्किट कमेटी, दीपक भारद्वाज, मुकेश, सुलतान सिंह कातरवाली, चंद्रमोहन कटारिया, सुरेन्द्र आर्य सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।ambala coverage विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे पूर्व विधायक बलवंत सिंह व जिला परिषद के चेयरमैन रमेश ठसका

ambala coverage देश को विश्व गुरु बनाने के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षित करना अत्यंत अहम: डॉ. कुलभूषण शर्मा

Leave a Comment

और पढ़ें