अम्बाला कवरेज @ यमुनानगर-विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत वीरवार को पूर्व विधायक बलवंत सिंह व जिला परिषद के चेयरमैन रमेश ठसका द्वारा गांव टोडरपुर, नया गांव, मिर्जापुर, कंडेईवाला में केन्द्र व हरियाणा सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। इस यात्रा को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया।मुख्यातिथि पूर्व विधायक बलवंत सिंह का ग्रामीणों ने फूल मालाओं से स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा सरकारी योजनाओं को लेकर लगाई गई स्टालों का अवलोकन किया। पूर्व विधायक ने उपस्थित जन समूह को वर्ष 2047 तक भारत को विकसित व आत्मनिर्भर बनाने की शपथ दिलाते हुए कहा कि देश को विकसित बनाने के लिए हर व्यक्ति के सहयोग की जरूरत है, सभी मिलकर देश के उत्थान के लिए कार्य करें। उन्होंने कहा कि ‘विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा’ के माध्यम से सरकार विकास की गारंटी के साथ आम जन तक पंहुचते हुए लोगों को और अधिक लाभ आबंटित कर रही है।जिला परिषद के चेयरमैन रमेश ठसका ने गांव टोडरपुर में मिनी पैलेस के लिए 24 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सरकार ने समाज के ऐसे वंचितों को प्राथमिकता दी है जो दशकों से मूलभूत सुविधाओं से वंचित थे और उनकी सुध लेने वाला कोई नही था। गरीब परिवारों का चूल्हा धुंआ रहित हो, इसके लिए सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गरीब परिवार की महिलाओं को मुफ्त में रसोई गैस कनैक्शन दिए है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत गरीब परिवार की बेटियों की शादी पर 71 हजार रुपये शगुन के रूप में दिए जा रहे है।इन्हें किया सम्मानित-‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों ने स्वामित्व योजना के तहत बलबीर सिंह, ऊषा देवी, मोहित कुमार, ऊषा को रजिस्ट्री वितरित की। मौके पर आंचल कुमार, इसरो देवी, सुरजीत, रणधीर की बुढ़ापा पेंशन बनाई गई। एएनएम सुदेश, शाहीन, आशा वर्कर ऊषा, जसविन्द्र व मोनिका, स्वयं सहायता समूह की रेखा, सुनीता व शीतल को भी सम्मानित किया गया। लविश, चिराग, रवीश, टोनी, कमलजीत, शिवम, दीवांशु को विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। रणधीर, ज्ञान सिंह, सीमा, व्रजपाल, कमलेश का मौके पर बीपीएल कार्ड बनाया गया। ambala coverage विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे पूर्व विधायक बलवंत सिंह व जिला परिषद के चेयरमैन रमेश ठसका
ambala coverage गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर उपायुक्त ने अधिकारियों की ली बैठक
भारत को 2047 तक ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ बनाने की नागरिकों ने ली शपथपूर्व विधायक बलवंत सिंह व जिला परिषद के चेयरमैन रमेश ठसका ने ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम के दौरान नागरिकों को एक साथ मिलकर भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का शपथ दिलाई। नागरिकों ने शपथ ली कि ‘भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करेंगे। गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेकेंगे। देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करेंगे। भारत की एकता को सुदृढ़ करेंगे और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करेंगे। नागरिक होने का कर्तव्य निभाएंगे’।विकास गीतों के माध्यम से कलाकारों ने किया ग्रामीणों को जागरूकजिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रचार अमले ने आयोजित ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रमों में’ विकास गीतों के माध्यम से योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान खेतों में ड्रोन का प्रदर्शन किया गया। ‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी’ के माध्यम से योजनाओं के लाभार्थियों ने अपने मन की बात साझा की।ये रहे मौजूद-इस मौके पर वाईस चेयरमैन नगर पालिका सढौरा देवेन्द्र लवली,सरपंच सोनिया, मण्डल अध्यक्ष पवन सैनी, नवीन भसीन, सरपंच नयागांव कुर्बान अली, सरपंच भोलीवाला राजीव, पूर्व सरपंच सढौरा मंगत राम सैनी, राजपाल सैनी,अमर सिंह, अलीयास, आयुब, मेहरदीन नम्बरदार, भूपेन्द्र सिंह, संदीप कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।ambala coverage विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे पूर्व विधायक बलवंत सिंह व जिला परिषद के चेयरमैन रमेश ठसका
ambala coverage गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर उपायुक्त ने अधिकारियों की ली बैठक