अंबाला कवरेज @ अमित अठवाल। किसानों की समर्थन मूल्य पर खरीद का गारंटी बिल लाने की मांग को लेकर पिछले 18 दिन से मरणव्रत पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत बिगड़ रही है। डल्लेवाल की जांच कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि लंबे समय से व्रत होने के कारण उनकी किड़नी कभी भी फेल हो सकती है तो वहीं दूसरी तरफ व्रत के कारण उनके लीवर पर भी असर होने लगा है। इसी बीच किसान नेता डल्लेवाल की बिगड़ी तबीयत को लेकर अंबाला व जींद के डीसी ने पंजाब संगरुर के डीसी को लेटर लिखा है। जिसमें किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को उचित मेडिकल सहायता प्रदान करने का अनुरोध किया गया है। हरियाणा की ओर से की गई इस पहल से यह तो साबित हो गया कि हरियाणा सरकार किसानों की चिंता करती है और ये ही कारण है कि पंजाब में बैठे किसान की तयबीयत की चिंता करते हुए पंजाब संगरुर के डीसी को लेटर लिखा है।
अंबाला व जींद के डीसी की ओर से लिखे गए लेटर में कहा गया है कि डल्लेवाल के स्वास्थ्य संबंधित अपडेट में उनका वजह लगातार कम होने की बात सामने आ रही है। किसानों ने 14 दिसंबर को दिल्ली कूच प्रस्तावित है और अंतर्राज्यीय सीमा और कानून व्यवस्था के उचित प्रबंध हेतु यह लेटर लिखा गया है। हम आपको बता दें कि दो दिन पहले डॉक्टरों द्वारा जारी प्रैस नोट के अनुसार अभी तक जगजीत सिंह डल्लेवाल का करीब12 किलोग्राम वजन कम हो गया है। हम आपको बता दें कि किसान लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं और जगजीत सिंह डल्लेवाल ने सरकार द्वारा जब मांगे नहीं मानी जाती तब तक मरणव्रत रखा हुआ है और वह खनाैरी बॉर्डर पर बैठे हैं।