अम्बाला कवरेज @ अम्बाला शहर के विधायक असीम गोयल नन्यौला ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं का लाभ आमजन को सुगमता से मिले, यह सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। मोदी की गांरटी वाली गाड़ी एक संकल्प के साथ पूरे देश में निकली जा रही हैं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का जो संकल्प लिया है, उस संकल्प को पूरा करने के लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति को अपनी पूर्ण आहुति डालनी होगी, तभी हम इस संकल्प को पूरा करने में सफल होगें। मोदी की गांरटी वाली गाडी आमजन के लिए खुशहाली लेकर आई हैं। विधायक आज विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गांव सेगता, बिशनगढ़, निहारसी व अमीपुर में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि पहुंचे थे और यह अभिव्यक्ति उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों व अन्य को सम्बोधित करते हुए कहीं।श्री गोयल ने इस मौके पर उपस्थित सभी को हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ दिलवाते हुए कहा कि इस भूमंडल पर तीन तरह के राष्ट्र हैं, जिनमें एक अविकसित राष्ट्र है, जिसमें किसी प्रकार का कोई काम नही हुआ है, दूसरा विकासशील देख जैसे हमारा भारत देश है, जो निरंतर विकास कर रहा है और तीसरा विकसित देश हैं, जिनमें सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हैं, ऐसे 37 देश हैं। हमें संकल्प लेकर अपने राष्ट्र को 38वां विकसित राष्ट्र बनाना है। उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी वाली गाडी के माध्यम से पिछले साढे 9 सालों में भारत कितना आगे बढ़ा हैं, उसकी झलक को भी इस गाड़ी के माध्यम से दर्शाया जा रहा हैं। संकल्प से सिद्धि की ओर भारत अग्रसर हैं।ambala coverage विधायक असीम गोयल ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं का लाभ आमजन को सुगमता से मिले
ambala coverage फैक्ट्री से निकले कचरे को खुले में फेंकने जा रहे दो युवकों को पकड़ा, काटा चालान
उन्होंने कहा कि आज भारत मदद लेने वाला देश नहीं बल्कि मदद करने वाला देश बन चुका हैं। कोरोना काल में जहां विकसित राष्ट्र अन्य देशों की मदद करने से पीछे हट गए थे, वहीं मोदी जी ने एक अन्य देश के दो करोड़ लोगों के लिए 4 करोड़ वैक्सीन उपलब्ध करवाई। वहंीं यूके्रन, रशीया जैसे देशों की लड़ाई मोदी जी के हस्तक्षेप से रूक जाती हैं और हमारे देश के बच्चे अपने हाथ में भारतीय झंडा लेकर सुरक्षित भारत वापिस आ जाते हैं। इसके साथ-साथ आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री आज मोदी जी को द बोस कहकर बुलाते हैं, ये हमारे देश के लिए गर्व की बात हैं। आज लोगों को मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ जरूरतमंद लोगों को पीएम आवास योजना के तहत घर उपलब्ध करवाए जा रहें हैं। आयुष्मान कार्ड के माध्यम से 5 लाख तक का ईलाज फ्री हो रहा हैं। उज्जवला योजना के तहत मुफत में गैस सिलेंडर व गैस चुल्हा दिया जा रहा हैं। आयोजित कार्यक्रम के तहत गांव सेगता में 13 आयुष्मान कार्ड, बिशनगढ़ में 10 आयुष्मान कार्ड, निहारसी में 14, अमीपुर में 22 तथा सामजिक सुरक्षा पैंशन योजना के तहत सेगता व बिशनगढ़, अमीपुर में लाभार्थियों को तथा अन्य गांव में भी आयुष्मान लाभार्थियों व अन्य को सम्बन्धित योजना के प्रमाण पत्र भी वितरित किए गये। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गांव निहारसी में एक गैस सिलैण्डर वितरित किया।
इस मौके पर डीडीपीओ दिनेश शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष गुरजंट सिंह, जिला उपाध्यक्ष मनदीप राणा, रितेश गोयल, संजीव गोयल टोनी, रघुवीर नडियाली, सरपंच बिशनगढ़ अमरजीत कौर, सरपंच सेगता सोहन सिंह, सरपंच अमीपुर नरमैल सिंह, अनिल गुप्ता, शेर सिंह नग्गल, सतपाल बिशनगढ़, निर्मल सिंह, अजय सिंह सुल्लर, आर्यन बतरा, सतबीर सिंह, जसबीर सौंटी, मोंटी सुल्लर के साथ-साथ अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहेंambala coverage विधायक असीम गोयल ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं का लाभ आमजन को सुगमता से मिले
ambala coverage फैक्ट्री से निकले कचरे को खुले में फेंकने जा रहे दो युवकों को पकड़ा, काटा चालान