सांई मंदिर प्रधान मनीष मित्तल के प्रयासों से स्थापित हुई बर्तन बैंक, एसडीएम ने किया शुभारंभ

Pottery bank established by the efforts of Sai temple head Manish Mittal

नारायणगढ़। एसडीएम अदिति ने नारायणगढ़ में सांई मंदिर में बर्तन बैंक का शुभारंभ किया, इस बर्तन बैंक की देखरेख एवं संचालन सांई धाम सेवा समिति नारायणगढ़ द्वारा की जाएगी। बर्तन बैंक में 500 स्टील के बर्तन आढ़ती एसोसिएशन व राईस मिल एसोसिएशन नारायणगढ़ द्वारा उपलब्ध करवाए गए। इन एसोसिएशन द्वारा 500 प्लेट, 500 चमच, 500 गिलास व चार बाल्टी दी गई है। उल्लेखनीय है कि इस बर्तन बैंक को खोलने का प्रयास एसडीएम अदिति द्वारा किया गया था जोकि आज इसके शुभारंभ के साथ ही सफल हुआ है। इस अवसर पर सांई धाम सेवा समिति के प्रधान मनीष मित्तल ने कहा कि बर्तन बैंक खुलने से लोगों को लाभ होगा और पोलोथीन एवं सिंगल यूज प्लास्टिक की प्लेट, कप के प्रयोग पर भी अंकूश लगेगा। इस मौके पर पार्षद सुधा शर्मा, सांई धाम सेवा समिति के सदस्य, राईस मिल एसोसिएशन व आढती एसोसिएशन के पदाधिकारी नीरज अग्रवाल, मार्किट कमेटी वाईस चेयरमैन ओपी चानना, अशोक कालडा आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें