अम्बाला कवरेज @ यमुनानगर-स्कूल शिक्षा मंत्री हरियाणा कंवरपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में सभी जगहों पर समान रूप से विकास कार्यों को करवाने का काम किया जा रहा है। आज देश व प्रदेश निरंतर उन्नति के पथ की ओर अग्रसर हो रहा है। सरकार ने हर वर्ग के लिये चाहे वह किसान हो, मजदूर, महिलाएं हों, व्यापारी हो, कामगार हो, के लिये कल्याणकारी योजनाएं क्रियान्वित करके उन्हें धरातल पर लागू किया है।स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल वीरवार को गांव पीरूवाला व फेरूवाला में विकसित भारत जन संकल्प यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का जो संकल्प लिया है, उस संकल्प को पूरा करने के लिए आमजन की भागेदारी बेहद आवश्यक है। आजादी के जब 100 वर्ष पूरे होंगे तो हम भी विकसित राष्ट्र की सूची में शामिल हों। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो यह सपना संजोया है, उस सपने को हमने पूरा करना है।मुख्य अतिथि ने इस मौके पर उपस्थित सभी को हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ दिलवाते हुए कहा कि पहली ऐसी सरकार है जो लोगों की समस्याओं को ढूंढकर, उनके घर द्वार पर आकर उनका निवारण करने का काम कर रही है। जन संवाद यात्रा के तहत यहां पर विभागों द्वारा स्टालों के माध्यम से लोगों को विभाग द्वारा जो योजनाएं क्रियान्वित की गई है उस बारे लोगों को जानकारी दी जा रही है। जिसमें आयुष्मान कार्ड, चिरायु कार्ड, वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, कृषि विभाग से सम्बन्धित योजनाएं व अन्य योजनाएं शामिल हैं।उन्होंने यह भी कहा कि विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा में जहां लोगों को योजनाओं की जानकारी देकर उनका लाभ दिलवाने का काम किया जा रहा है वहीं लोगों की पेंशन से सम्बन्धित समस्या, परिवार पहचान पत्र से सम्बन्धित समस्या या अन्य कोई भी समस्या है उसके बारे में जानकर अधिकारियों द्वारा उन समस्याओं का निवारण भी किया जा रहा है। उन्होंने जो स्टालों के माध्यम से सरकार की योजनाओं के बारे में आमजन को जानकारी दी जा रही है, उसका भी अवलोकन किया। उन्होंने इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले विद्यार्थियों व अन्य को सम्मानित भी किया।ambala coverage गांव पीरूवाला व फेरूवाला में विकसित भारत जन संकल्प यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे बतौर मुख्य अतिथि स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम में गांव फेरूवाला में मुख्यातिथि द्वारा मायाराम, धर्मवीर, मनीष कुमार, सुनील कुमार व नरेश कुमार को मौके पर लाल डोरा रजिस्ट्री वितरित की गई। समाज सेवी संजीव कुमार, रिंकू, अंकीत कुमार, सुरेन्द्र कुमार, सोनू राम, प्रवीन कुमार व विजेन्द्र कुमार को सम्मानित किया गया। इसी प्रकार पूर्व सैनिक कुलबीर ङ्क्षसह, रघुवीर सिंह व बिच्छा राम तथा स्कूली विद्यार्थियों सहजदीप, कुलजीत, समर, मंदीप व हर्षिता को भी सम्मानित किया गया। इसी प्रकार आंगनवाड़ी वर्कर रविन्द्र कौर व कमलेश, आशा वर्कर कर्माे देवी, अध्यापक श्रीमति अंजू व बबीता, सफाई कर्मचारी ज्वाला राम, चौंकीदार वेद प्रकाश व ट्यूबवेल ऑपरेटर जरनैल सिंह को भी सम्मानित किया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम में गांव फेरूवाला मुख्यातिथि द्वारा आंगनवाड़ी वर्कर सुनीता व कुसुम देवी को, अध्यापको को व विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्टï स्थान प्राप्त करने वाले स्कूली बच्चों सुमन देवी, गगन, शगुन, कनक व आयुष को सम्मानित किया गया।मंत्री ने किया 28 लाख रुपये की लागत से बनी सडक़ का उद्घाटनविकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा के दौरान स्कूल शिक्षामंत्री कं वरपाल ने जगाधरी बिलासपुर रोड़ से पीरूवाला सडक़ के सुधारीकरण का उद्घाटन किया। इस सडक़ पर करीब 28 लाख रुपये का खर्च आया। इस मौके पर बीडीपीओ कार्तिक चौहान, पीरूवाला की सरपंच प्रतिनिधि सुखबीर सिंह, जिले सिंह, कुलदीप सिंह, नरेश पंजेटा शामिल रहे।इस मौके पर बिलासपुर के एसडीएम जसपाल ङ्क्षसह गिल, बीडीपीओ बिलासपुर कार्तिक चौहान, प्रतिनिधि चेयरमैन पंचायत समिति बिलासपुर भूषण गुर्जर, वाईस चेयरमैन राहुल पंजेटों, सरपंच पीरूवाला श्रीमति सुमन लता, पूर्व सरपंच कुलबीर, भाजपा कार्यकर्ता सुरेश पाल व नरेश पंजेटों सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेे।ambala coverage गांव पीरूवाला व फेरूवाला में विकसित भारत जन संकल्प यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे बतौर मुख्य अतिथि स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल