अम्बाला कवरेज @ यमुनानगर- स्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि प्रदेश के लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए हमारी सरकार द्वारा सर्वे करवाया जाएगा ताकि लोगों को बिना मांगे जरूरत के अनुसार सुविधा उपलब्ध करवाई जा सकें। यदि हम अपने क्षेत्र में फोर लाईन सडक़ बनाने की मांग करते है तो केन्द्र सरकार द्वारा हमारे क्षेत्र के लिए एक्सप्रैस हाईवे बनाया जाता है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में पिछली सरकार के अपेक्षा 3 गुणा काम करवाए जा रहे है।स्कूल शिक्षा मंत्री ने सोमवार को छछरौली की अनाज मंडी में 1 करोड़ 35 लाख रुपये की लागत से तैयार होने वाली सीसी की सडक़ों के निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया। मंत्री ने कहा कि मंडी में सीसी सडक़ बनने से किसानों और आढ़तियों को काफी लाभ पंहुचेगा। यह आढ़तियों और किसानों की काफी पुरानी मांग थी जिसको पूरा कर दिया गया।स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि जो भी बड़े कार्य हमारे क्षेत्र में हमने मुख्यमंत्री से मांगे थे, वह सब पूरे हो गए है और कुछ पर काम चल रहा है। डारपुर से इब्राहिमपुर व खिल्लोवाला से जाटोवाले के रास्ते को मंजूरी मिल गई है और जल्दी ही इस पर काम चालू हो जाएगा।मंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार बिना मांगे और बिना भेदभाव के काम कर रही है, छछरौली में आईटीआई की मांग किसी ने नहीं की थी,परंतु हमने जरूरत समझी उसे मंजूर करवाया और बनवाया। शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा में लड़कियों के 73 कॉलेज बनाए जबकि हमारी सरकार से पहले 103 कालेज थे। अब किसी लडक़ी को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए 20 किलोमीटर से ज्यादा दूर नहीं जाना पड़ता।प्रदेश के हर ब्लॉक में बिना किसी भेदभाव के मॉडल संस्कृति स्कूल बनाए गए और प्रत्येक ब्लॉक में पीएमश्री स्कूल खोले गए और शीघ्र ही प्रत्येक ब्लॉक में 2 पीएमश्री स्कूल खोलने की योजना है।मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा लोगों की मांग पर छछरौली को उपमंडल का दर्जा दिया गया, शीघ्र ही छछरौली में सरकारी कार्यालयों के लिए मिनी सचिवालय बनाया जाएगा।मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के शासन काल में नेता यमुनानगर में रेलवे लाइन बिछाने की केवल ब्यान बाजी करते थे, परंतु उनके प्रयास से सरकार ने उनकी बात को अहमियत दी और रेलवे लाईन बनाने के लिए 876 करोड़ रुपये मंजूर भी किए। इस रेलवे लाइन बनने से यहां के नागरिकों को काफी सुविधा मिल सकेंगी।ambala coverageस्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने छछरौली अनाजमण्डी में 1 करोड़ 35 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सीसी सडक़ों का किया शिलान्यास
इस मौके पर भाजपा के मण्डल अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया व हरबंस संधु ने अतिथि का धन्यवाद किया। आढ़ती संजीव कुमार, अश्वनी गोयल, लक्ष्मी चंद, हरबंस संधु ने मंत्री को पगड़ी पहनाई व शक्ति प्रमुख गौरव गोयल, गुलशन अरोड़ा, सुधीर गर्ग ने मंत्री को सम्मान के रूप में रामचरितमानस भेंट की।इस अवसर पर मार्किट कमेटी के सचिव ऋषि राज, कार्यकारी अभियंता ईश्वर रावत, एसडीओ सुरेन्द्र शर्मा, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष रामपाल, मंडल महामंत्री जगदीश धीमान, लक्ष्मी चंद, नरेश कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।ईडी बिना तथ्य के नहीं भेजती किसी को नोटिस, विपक्ष का आरोप निराधार- स्कूल शिक्षा मंत्री स्कूल शिक्षा मंत्री ने छछरौली अनाज मण्डी में सडक़ों के शिलान्यास के बाद मीडिया कर्मियों से बातचीत में कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पहले तो लोकायुक्त, ईमानदारी की बड़ी-बड़ी बाते करते थे परंतु अब उनकी सभी विचारधारा धाराशाही हो गई है। उन्होंने पत्रकारों के जवाब में कहा कि ईडी के पास कोई न कोई तथ्य होता है तभी किसी को नोटिस भेजा जाता है, वैसे ईडी किसी के दवाब में काम नहीं करती, विपक्ष का आरोप बिल्कुल निराधार है।ambala coverageस्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने छछरौली अनाजमण्डी में 1 करोड़ 35 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सीसी सडक़ों का किया शिलान्यास