अंबाला कवरेज @ अमित अठवाल। हरियाणा के गुरुग्राम व फरीदाबाद में बाद अब अंबाला में भी कोरोना ने फिर से दस्तक देनी शुरू कर दी है। कई महीनों के बाद एक बार फिर अंबाला में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, फिलहाल दोनों मरीजों को ओबजवेशन में रखा गया है, लेकिन कहीं न कहीं अब फिर अंबाला के लोगों के लिए चिंता का विषय है कि आखिर कोरोना को कैसे रोका जाए। वहीं दूसरी तरफ सरकार यह भी स्पष्ट कर चुकी है कि मॉस्क पहनने की जरूरत नहीं। ऐसे में सवाल यह है कि अब कोरोना को कमजोर करने के लिए सरकार क्या फिर से मॉस्क जरूरी करेगी।
जुटाए तथ्यों की बात करें तो पिछले कई महीनों से कोरोना का अंबाला में कोई भी मरीज नहीं था, लेकिन रविवार को अंबाला दो मरीज सामने आए हैं। सिविल अस्पताल के अधिकारियों के अनुसार एक मरीज अंबाला शहर से और दूसरा अंबाला कैंट से मरीज सामने आया है। फिलहाल कोरोना को हराने में सेनिटाइजर व मॉस्क मुख्य हथियार रहा है, लेकिन अब लोग दोनों ही चीजों को भुलते जा रहे हैं।