यमुनानगर (अंबाला कवरेज) कैबिनेट शिक्षा व वन मंत्री कंवरपाल ने बताया कि पूरे जगाधरी क्षेत्र में जगह-जगह आमजन, धार्मिक संस्थाओं, भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा 5 अगस्त को अयोध्या में भूमि पूजन को लेकर अपनी खुशी का प्रर्दशन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अयोध्या में कारसेवा के लिए जिले से सैकड़ों लोगों के साथ वह स्वयं भी अयोध्या गए थे और वहां पर कारसेवा की व तब पुलिस की लाठियां भी खाई थी। उन्होंने कहा कि अब पूरे देश के कारसेवकों व आमजन के संघर्ष के परिणाम स्वरुप वह घड़ी आ गई है, जिसका सभी को इंतजार था। उन्होंने कहा कि 5 अगस्त दिन बुधवार को अयोध्या में श्री राम मंदिर का भूमि पूजन किया जाएगा। यह दिन सभी भाजपा कार्यकर्ता व आमजन व धार्मिक संस्थाए बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाएंगे।
कैबिनेट शिक्षा व वन मंत्री कंवरपाल ने बताया कि जगाधरी झंडा चौंक, मटका चौंक, बस स्टैंड चौंक, चौंक बाजार, बूडिय़ा चौंक, छछरौली नजदीक तिनकौनी चौंक, शेरपुर मोड़, खदरी, जैधरी, हरनोली, लेदी, भीलपुरा, मांडखेड़ी, कोट, तुगलपुर, प्रताप नगर चौंक, बहादुरपुर, गुलाबगढ़ दमोपुरा, मुजाफत कलां, भंगेड़ा, बहादुरपुर, भूडक़लां, देवघर आदि बहुत सी जगह पर भाजपा कार्यकर्ता, आमजन, विभिन्न धार्मिक संस्थाएं आदि भूमि पूजन के समय अपनी खुशी का पर्व मनाएंगे। कैबिनेट शिक्षा व वन मंत्री कंवरपाल ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से एक जगह पर ज्यादा भीड़ नहीं करनी है। इसलिए आमजन, पार्टी कार्यकर्ता व धार्मिक संस्थाए जगाधरी शहर व गांवों में छोटे-छोटे कार्यक्रम आयोजित कर रहे है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि सभी नागरिक दो गज की दूरी व फेसमास्क का उपयोग करे। आमजन रात्रि के समय अपने घर व छतों पर दीपक जला कर रोशनी करके अपनी खुशी मनाएं। इस दौरान भाजपा नेता निश्चल चौधरी, वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक बहादुरपुर, जगाधरी अध्यक्ष विपुल गर्ग, छछरौली अध्यक्ष कल्याण सिंह, प्रतापनगर अध्यक्ष कैलाश चंद शर्मा, भाजपा नेता गुलशन अरोड़ा व भाजपा मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग मौजूद रहे।