गांव हडतान में रंजिशन एक दुकानदार पर रात के समय 2 लोगों ने लोहे की रॉड़ से हमला

फिल्मी स्टाईल में बाईक सवारों ने दिया लूट की वारदात को अंजाम

रादौर,2 जुलाई: गांव हडतान में रंजिशन एक दुकानदार पर रात के समय 2 लोगों ने लोहे की रॉड़ से हमला कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया। हमले में बुरी तरह से लहुलुहान हुए युवक को ईलाज के लिए लाडवा के एक नीजि अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां युवक की हालत गंभीर होने पर उसे पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया गया। रादौर पुलिस ने घायल की शिकायत पर 2 लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज किया है। गांव हडतान निवासी राहुल वर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 27 जून की रात को लगभग 10 बजे वह गांव मेंं बिजली के सामान की दुकान खोलने को लेकर दुकान में फिटिंग करवा रहा था। इस दौरान वह अपनी बाईक पर किसी काम से अपने घर गया। तभी रास्ते में रंजिशन गांव के कुलदीप सिंह व डोई नाम के व्यक्ति ने उसके सिर पर लोहे की रॉड से हमलाकर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया। जिस कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने उसे हमलावरों के चुंगल से छुडवाकर लाडवा के एक नीजि अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया गया। मामले में नामजद व्यक्तियों को अभी गिरफतार नहीं किया गया। उधर हमले मेंं घायल हुए राहुल वर्मा ने बताया कि सिर मेें चोट लगने के कारण उसकी हालत अभी गंभीर है। उसे चोट लगने के बाद से लगातार चक्कर आ रहें है। लेकिन पुलिस ने अभी तक मामले में नामजद लोगों को गिरफतार नहीं किया है। उसकी मांग है कि पुलिस मामले में नामजद लोगों को जल्द गिरफतार करे।

Leave a Comment

और पढ़ें