AMBALA COVERAGE NEWS नगर निगम कार्यालय में निकाला गया ड्रा, विभिन्न वार्ड किए गए आरक्षित

अंबाला कवरेज @ अंबाला – जिला नगर आयुक्त सचिन गुप्ता, आईएएस, उपायुक्त अंबाला के प्रतिनिधि एसडीएम अंबाला कैंट सितेन्द्र सिवाच, एसडीएम अंबाला शहर दर्शन कुमार, नगर पालिका बराड़ा के प्रशासनिक प्रतिनिधि के तौर पर अम्बाला के डी.आर.ओ. तरूण सहोता व नगर पालिका बराडा के सचिव राजेश कुमार व अन्य अधिकारियों द्वारा बराड़ा के कुल 16 वार्डों में से आरक्षित वार्ड न0 9, 12 व 10 मे ंसे ड्रा के माध्यम से 12 वार्ड को बीसी-बी के लिये चुना गया। जिसमें बराड़ा नगरपालिका के सदस्य रिचा पहावा, सीमा देवी, दीपक बाजवा, जसविन्द्र पाल सिंह, द्वारा यह ड्रा अधिकारियों की उपस्थिति में निकाला गया। इसके पश्चात अम्बाला नगर परिषद, अम्बाला सदर के वार्डो को आरक्षित करने के लिये मौका पर जिला नगर आयुक्त, सचिन गुप्ता, आईएएस, एसडीएम अंबाला कैंट सितेन्द्र सिवाच, एसडीएम अंबाला शहर दर्शन कुमार व अंबाला नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी रविन्द्र सिंह व अन्य अधिकारीण की उपस्थिति में सभी 32 वार्डों में से एस-सी के 07 वार्ड में से वार्ड न0 30, 20 व 04 को एस-सी महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया। इसके उपरान्त 07 वार्डो में से वार्ड न0 05, 12 व 17 को बीसी-ए के लिए चुना गया है। वहीं इन्ही वार्डो में से वार्ड 17 को बीसी-ए महिला के लिए आरक्षित किया गया। इसके पष्चात बीसी-बी महिला वार्ड 11, 02 व 31 में से वार्ड न0 02 को बीसी-बी महिला के लिए आरक्षित किया गया है। अब बचे हुए 21 वार्डो में से 06 वार्ड 09, 11, 13, 16, 31 व 32 जरनल महिलाओं के लिये आरक्षित किए गए है। जोकि अम्बाला सदर की गठित की गई समिति के सदस्यगण राजीव गुप्ता, जसबीर सिंह, ललिता प्रसाद, ओंकार नाथ, की उपस्थिति में ड्रा के माध्यम से निकाला कर आरक्षित किये गये है।

Leave a Comment

और पढ़ें