रादौर। 10 वी कक्षा का परीक्षा परिणाम आने के बाद शनिवार की तड़के लगभग 4 बजे से गांव लालछप्पर की महिला सरपंच मीनाक्षी राणा का भतीजा अजय राणा (18) रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता बताया जा रहा है। लापता युवक गांव नाचरौन के खेल स्टेडियम में घर से दौड़ लगाने व अपना 10 वी का परीक्षा परिणाम जानने के लिए घर से अकेला निकला था। तब से वह लापता बताया जा रहा है। लापता युवक अजय राणा पिछले वर्ष 10 वी की परीक्षा मेें फेल हो गया था। अबकी बार परीक्षा परिणामों में भी वह 2 पेपरों में फे ल हो गया है। जिसके बाद से वह लापता है। अजय के परिजनों ने लगातार दूसरे दिन रविवार को भी उसकी कुरूक्षेत्र व आसपास के क्षेत्र में तलाश की। लेकिन उसका कोई सुराग नहीें लग पाया। महिला सरपंच मीनाक्षी राणा के पति मोनू राणा ने बताया कि 10 वी का परीक्षा परिणाम आने के बाद से उसका भतीजा लापता है। जिसकी तलाश की जा रहीं है। जो जठलाना के एक प्राईवेट स्कूल में पढ़ता है। उन्होने बताया कि अजय ने रविवार को अपने मोबाईल से गांव के एक युवक को फोन कर बात की थी, जो मोहाली में रहता है।
अजय ने बताया था कि वह कुरूक्षेत्र में है। जिसके बाद उसकी कुरूक्षेत्र जाकर तलाश की गई तो वह नहीं मिला। उसका मोबाईल भी स्विच ऑफ आ रहा है। उधर जठलाना पुलिस ने लापता चल रहें अजय राणा के पिता जसविंद्र सिंह की शिकायत पर अज्ञात के विरूद्ध मामला दर्ज किया। लेकिन अभी तक लापता युवक अजय राणा का कोई सुराग नहीं लग पाया है। गौरतलब है कि शनिवार की सुबह गांव लालछप्पर की महिला सरपंच मीनाक्षी राणा का भतीजा अजय राणा घर से गांव नाचरौन के खेल स्टेडियम में दौड लगाने व अपना 10वी का परीक्षा परिणाम जानने के लिए सुबह 4 बजे घर से निकला था। जो अब तक वापिस नहीं लौटा है। 2 दिन से वह लापता है।