मंडल आयुक्त रेनू एस. फुलिया ने वीरवार को संरक्षक योजना के तहत गांव तेपला के दौरा करते हुए यहां पर किये जा रहे कार्यों बारे जानकारी लेते हुए समीक्षा की। गांव में पहुंचने पर नायब तहसीलदार अमित वर्मा व सरपंच गगनदीप कौर ने मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया।
मंडलायुक्त रेनू एस. फुलिया ने गांव के सामुदायिक भवन में उपस्थित लोगों से गांव में हो रहे विकास कार्यों के साथ-साथ गांव की कोई सामूहिक समस्या है, उसकी जानकारी हासिल की। उन्होंने गांव में विकास कार्यों से सम्बन्धित कोई भी कार्य किया जाना है, उस बारे सरपंच गगनदीप कौर को गांव में ग्राम सभा का आयोजन करके प्रस्ताव पास करके देने बारे कहा ताकि वे इन विकास कार्यों बारे मुख्यालय को अवगत करवा सकें। उन्होंने इस मौके पर यदि कोई व्यक्ति जैसे दिव्यंाग या बुजुर्ग अकेला रह रहा है, उसके बारे भी जानकारी ली तथा आंगनवाडी वर्करों को कहा कि वे इस विषय पर जो भी व्यक्ति दिव्यांग या बुजुर्ग अकेला है, उसकी रिपोर्ट मंडलायुक्त कार्यालय में दें ताकि उनकी सहायता की जा सके। उन्होंने परिवार पहचान पत्र से सम्बन्धित विषय पर भी चर्चा की और ग्रामवासियों को अवगत करवाया कि यदि किसी भी व्यक्ति की परिवार पहचान पत्र से सम्बन्धित कोई त्रुटि है वह 28 से 30 अप्रैल तक लगने वाले विशेष शिविर में पहुंचकर इस कार्य को करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह शिविर तेपला के सीनियर सैकेंडरी स्कूल में तीन दिन आयोजित होगा जिसमें कोई भी व्यक्ति अपनी परिवार पहचान पत्र से सम्बन्धित कोई त्रुटि है उसे ठीक करवा सकता है। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों से गांव में कितनी आंगनवाड़ी हैं तथा बच्चों को यहां पर दी जा रही खाद्य सामग्री के बारे में भी जानकारी ली।
उन्होंने बैठक के दौरान गांव मे कितने पीले राशन कार्ड हैं उसकी भी जानकारी ली। उन्होंने यह भी बताया कि जिस भी व्यक्ति की वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार से कम हैं ऐसे व्यक्तियों के जीवन स्तर को उंचा उठाने के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत मेले लगाकर सरकार की योजनाओं का लाभ उपलब्ध करवाकर ऐसे व्यक्तियो को आत्मनिर्भर बनाने का काम भी किया गया है। उन्होंने एक बार फिर गांव में विकास कार्यों के दृष्टिगत सरपंच गगनदीप कौर को कहा कि गांव से सम्बन्धित जो भी विकास कार्यों बारे ग्राम सभा के माध्यम से प्रस्ताव तैयार करके उन्हें दें ताकि गांव में विकास कार्यों को करवाया जा सके। इस मौके पर सरपंच गगनदीप कौर, सरपंच प्रतिनिधि नरेन्द्र सिंह, नायब तहसीलदार अमित वर्मा, डीआईपीआरओ धर्मेन्द्र कुमार, सीडीपीओ मीक्षा रंगा, सरदार प्रीतम सिंह, सरदार इंद्र सिंह, परमजीत सिंह, बलबीर सिंह, राजिन्द्र सिंह, सोहन लाल के साथ-साथ सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण व ग्रामवासी मौजूद रहे।