अंबाला (अंबाला कवरेज)। अपनी गायकी से लोगों के दिलों में अमिट पहचान बना चुके अंबाला के युवा भजन गायक कार्तिक आनंद ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। टी-सीरीज कंपनी ने उनके गाए नए भजन को रीलीज किया है। यह वीडिया भजन एलबम शेरांवली मां के नाम समर्पित किया गया है। हिन्दी और पंजाबी में भजन गाने वाल कार्तिक आनंद का नया भजन शेरांवाली पंजाबी में गाया गया है। गाने को गीतकार शिपा ने लिखा है, जबकि म्यूजिक तैयार किया है एल एल बीट्स ने। इस एलबम के प्रोड्यूसर संजीव आनंद हैं। वीडियो डायरेक्टर मिंटू ओबराय हैं।
रविवार को इस नए भजन एलबम को भारत की सबसे बड़ी म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज ने रीलिज किया है। इस पंजाबी भजन एलबम का टाइटल ‘शेरांवाली मां’ रखा गया है। भजन को भजन गायक कार्तिक आनंद के गुरु और ध्यानपुर धाम सत्संग के पीठाधीश महामंडलेश्वर महंत श्री रामसुंदर दास जी महाराज ने रीलिज किया। उन्होंने कार्तिक आनंद को आशीर्वाद देते हुए कहा कि कार्तिक ने अपनी गायकी से करोड़ों लोगों का दिल जीता है।इस भजन में कार्तिक ने पालने वाली व जन्म देनेवाली ओर जग की माँ शेरावाली जी के बारे मे बताया है। टी-सीरीज के प्रबंधकों ने कार्तिक को दिए बधाई संदेश में उनकी इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जाहिर की है। बता दें कि इससे पहले भी कार्तिक आनंद के कई वीडियो एलबम को टी-सीरीज ने रीलिज किया है। यू ट्यूब पर इन भजनों को अब तक कई लाख लोगों ने देखा और सराहा है। अब शेरांवाली मां एलबम को जारी करते हुए टी-सीरीज कंपनी ने भरोसा जताया है कि इसे भी दर्शक अपना प्यार देंगे। कार्तिक की इस सफलता पर देश विदेश से उन्हें लगातार बधाई मिल रही है।