Ambala Today News : भाजपा नेता कपिल विज ने भाजपा कार्यालय के सामने कार्यकर्ताओं के साथ किया नगर कीर्तन का स्वागत

अंबाला कवरेज @ निखिल सोबती। की चादर, साहिब श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस पर आयोजित महान नगर कीर्तन का स्वागत आज भाजपा नेता कपिल विज ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा कार्यालय, निकलसन रोड पर पूरे श्रद्धाभाव से किया। केंद्रीय गुरुपर्व कमेटी अम्बाला द्वारा आज सिखों के नौवें गुरु श्री तेग बहादुर जी की शहादत की याद में नगर कीर्तन का आयोजन किया। नगर कीर्तन गोबिन्द नगर गुरुद्वारा साहिब, से आरंभ होकर छावनी के प्रमुख बाजारों से होते हुए पंजाबी गुरुद्वारा साहिब पर इसका समापन हुआ। नगर कीर्तन श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी की पालकी की छत्रछाया में मधुर शब्द कीर्तन में बाजारों को भक्तिभाव में रंगता हुआ भाजपा कार्यालय के पास पहुंचा तो वहां कपिल विज भाजपा के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं सहित आगे बढ़कर सबसे पहले पांच प्यारों जिन्हें पंजाबी में पंज प्यारे कहा जाता है का पुष्पमाला पहनाकर व हाथ जोड़कर अभिनंदन किया। उसके बाद उन्होंने पालकी साहिब पर सवार श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी को माथा टेक कर नमन किया और सरबत के भले की कामना की। इस अवसर पर हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के सीनियर उप प्रधान सुदर्शन सिंह सहगल व जसबीर सिंह जस्सी ने उन्हें सिरोपा, शाल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर मंडल प्रधान राजीव गुप्ता डिंपल, विजेंद्र चौहान, संजीव सोनी बब्बू, सोशल मीडिया इंचार्ज आशीष अग्रवाल, बलकेश वत्स, श्याम सुंदर अरोड़ा, सुभाष शर्मा, डॉ दिनेश अग्रवाल, इकबाल सिंह ढांडा, दीपक भसीन, लक्की सहगल, सुरिंदर कौर, पूजा बेदी, आरती सहगल, मनोज नैनीवाल, सुनील निदारिया, अनिल बहल, प्रवेश सोबती, सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यकर्ताओं ने जल और बिस्कुट प्रसाद संगत और राहगीरों में वितरित किए।

Leave a Comment

और पढ़ें