Ambala Today News : अंबाला में 9 दिसंबर से जिलास्तरीय गीता जयंती महोत्सव शुरू, डीसी करेंगे शुभारंभ

अंबाला कवरेज @ शिल्पी कंबोज। नगराधीश पूजा कुमारी ने बताया कि जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव से सम्बन्धित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होने बताया कि जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव का आयोजन 9 दिसम्बर से 11 दिसम्बर तक रामबाग मैदान शिव मंदिर अम्बाला शहर में किया जाएगा, 9 दिसम्बर को प्रात: हवन यज्ञ के साथ गीता जयंती महोत्सव का आगाज होगा। नगराधीश ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन दिवसीय गीता जयंती महोत्सव में अध्यात्म, कला एवं संस्कृति का अदभुत संगम नजर आएगा। कार्यक्रम में तीनों दिन लोक कलाकारों व स्कूली विद्यार्थियों द्वारा भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं पर आधारित मनमोहक व आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के तहत 9 दिसम्बर को उपायुक्त पार्थ गुप्ता बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए हवन यज्ञ में आहुति डालेंगे तथा प्रदर्शनी का उदघाटन एवं अवलोकन करेंगे। इसी प्रकार 10 दिसम्बर को रामबाग मैदान अम्बाला शहर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति रहेगी। इसी दिन सोहन लाल डीएवी कॉलेज में गीता सैमिनार का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के अंतिम रामबाग मैदान अम्बाला शहर में जहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति रहेगी वहीं स्कूली विद्यार्थियों द्वारा श्लोकों का उच्चारण होगा, गीता के 18 अध्यायों के श्लोकों का उच्चारण कुरूक्षेत्र से लाईव प्रसारण देखने व सुनने को मिलेगा।  इसके उपरांत 11 दिसम्बर को नगर शोभायात्रा निकाली जाएगी। नगराधीश ने जिला स्तरीय कार्यक्रम के लिए शहरवासियों व आमजन से आग्रह किया है कि इस कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं।

Leave a Comment

और पढ़ें