अंबाला। हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) के अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा ने कहा कि अंबाला के विकास के लिए युवाओं के पास रोजगार होना जरूरी है और रोजगार तभी संभव है, जब अंबाला में आईएमटी स्थापित किया जाए। उन्होंने कहा कि 2011 में अंबाला व रोहतक में एक साथ आईएमटी पास हुआ था, लेकिन कुछ कांग्रेसी नेताओं ने आपसी खींचतान करते हुए आईएमटी का विरोध किया और राजनीति चमकाने के चक्कर में अंबाला के युवाओं से रोजगार का अधिकार छीन लिया। शर्मा ने कहा कि यदि 10 साल पहले आईएमटी यहां पर स्थापित हो जाता तो अभी तक एक लाख युवाओं को रोजगार मिल जाता। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि इन एक लाख युवाओं में से 50 हजार अंबाला के युवाओं को रोजगार मिलना तय था।
पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा अपने दौरा कार्यक्रम के तहत अंबाला शहर विधानसभा क्षेत्र के गांव रुपोमाजरा, धुरकड़ा, हमायुंपुर, मटेहड़ी शेखा, भानोखेड़ी, लखनौर साहिब, मुजफरा, भड़ी, अहमा, बलाना व सुल्लर में आयोजित जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। शर्मा ने कहा कि उनका सपना है कि हर घर रोजगार हो और यह तभी संभव होगा, जब अंबाला में आईएमटी स्थापित होगा। शर्मा ने कहा कि अंबाला में आईएमटी लगवाकर रहेंंगे, युवाओं को रोजगार दिलाकर रहेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि आपके साथ की जरूरत है और निश्चिततौर पर यदि आपका साथ रहा तो जो भी ताकत मिलेगी अंबाला के लोगों की सुविधाओं व युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए प्रयोग की जाएगी।
पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा ने कहा कि 10 साल तक वह विधायक रहें और अंबाला के लोगों ने जिस विश्वास के साथ उन्हें विधायक बनाया था वह विश्वास टूटने नहीं दिया। गरीब लोेगों को राहत पहुंचाते हुए कालोनियां वितरित की गई। अंबाला शहर विधानसभा क्षेत्र का कोई ऐसा गांव नहंी है, जहां पर उसके समय में कालोनियां न मिली हो। हर गरीब का बीपीएल कार्ड बनवाया गया। शर्मा ने कहा कि लोगों ने साथ दिया तो निश्चिततौर पर 3 लाख रुपए सालाना से कम इनकम वाले हर परिवार का बीपीएल कार्ड बनवाया जाएगा। कालोनियां दी जाएगी। उन्होंने कहा कि रोजगार के साधन पैदा किए जाएंगे, ताकि हर परिवार आत्मनिर्भर हो सके। इस अवसर पर मेयर शक्तिरानी शर्मा, मदन मोहन घेल, बलजीत सिंह, मक्खन लाल, अशोक कुमार, बहादुर सिंह, सरपंच गुरमीत सिंह, ब्लॉक समिति गुरदीप सिंह, गुरजंट सिंह छोटा, डॉ. ईश्वर चंद, प्रवीण, सर्बजीत सिंह, संजू शर्मा, सरपंच जरनैल सिंह, सरपंच लक्की, पूर्व सरपंच अमरीक सिंह, पूर्व सरपंच खेम सिंह, रणधीर सिंह, सरपंच दर्शन सिंह, मुख्तयार सिंह, मैंबर ब्लॉक समिति विरेंद्र सिंह, सुखचैन सिंह सुखी, जसमीत सिंह टोनी, बलजिंद्र सिंह, ब्लॉक समिति श्याम चंद्र, कुलदीप डंगडैहरी पूर्व चेयरमैन, राजकुमार गुप्ता, जसबीर सिंह जस्सी, नवजोत कुमार, जगविंद्र नंबरदार, अवतार सिंह, पंचराम, पार्षद राजेंद्र कौर, सत्यनारायण पांडे, संदीप, अशोक तंवर सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
हर घर होता रोजगार तो नुकसान को सहने की होती हिम्मत: विनोद शर्मा
पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा ने कहा कि बरसात के कारण किसान, आम आदमी व मजदूर हर किसी का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि यदि हर घर रोजगार होता। परिवार के किसी एक सदस्य के पास सरकारी नौकरी होती तो इस नुकसान को सहन करने की हिम्मत होती। 10 साल तक वह अंबाला शहर से विधायक रहे और नग्गल एरिया का नेतृत्व करने का मौका केवल 5 सालों में ही मिला। उन्होंने कहा कि आपने ताकत दी तो मैंने अंबाला के युवाओं को सरकारी नौकरियों में उनका हक दिलाने के लिए कोई कसर नहंी छोड़ी। शायद ही कोई ऐसा गांव हो, जहां से कोई नौकरी न लगी हो, लेकिन पिछले 9 सालों में अंबाला के युवाओं को सरकारी नौकरी में नजरअंदाज किया गया। उन्होंने कहा कि आपने साथ दिया तो बयाज के साथ युवाओं को सरकारी नौकरियों में उनका हक दिलाया जाएगा।
लोग बोले, केवल बोर्ड लगे, नहीं हुआ निर्माण
अपने दौरा कार्यक्रम के तहत जब पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा लखनौर साहिब पहुंचे तो लोगों ने कहा कि जो विकास आपके विधायक रहते हुए गांव में हुआ वह विकास पिछले 9 सालों में नही हुआ। लोगों ने कहा कि पिछले 9 सालों में गांव में विकास के नाम पर बोर्ड तो कई लगे हैं, लेकिन वह विकास कार्य शुरू नहीं हो पाए। इस दौरान विनोद शर्मा ने कहा कि मैने देखा कि गांव की तरफ आने वाली मुख्य सड़क टूटी हुई है। मुझे याद है कि जब वह विधायक थे तो इस गांव में बनी सड़क का उदाहरण देते हुए अन्य गांव के लोगों वैसी सड़क बनाने की डिमांड किया करते थे। उन्होंने कहा कि मौका मिला तो दोबारा गांव की तस्वीर बदलकर रख देंगे।
सिलाई सीखने वाली महिलाओं को बांटे सर्टिफिकेट
अंबाला शहर विधानसभा क्षेत्र के गांव बलाना में पंडित केदारनाथ चैरिटेबल ट्रस्ट एवं रोटरी क्लब अंबाला सेंट्रल द्वारा अंबाला में 4 जगह सिलाई केंद्र चलाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में बलाना में चलाए जा रहे सिलाई केंद्र के पहले बैच की महिलाओं को अंबाला की मेयर शक्तिरानी शर्मा व पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा ने सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इस दौरान 90 प्रतिशत से ज्यादा हाजिर रहने वाली महिलाओं को ट्रस्ट की ओर से सिलाई मशीनें वितरित की गई। इस अवसर पर शक्तिरानी शर्मा ने कहा कि हमारा प्रयास है कि महिलाएं आत्मनिर्भर हो। इसी कड़ी में यह सिलाई सेंटर चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि सभी महिलाएं 90 प्रतिशत से ज्यादा हाजिर होती तो सभी महिलाओं को सिलाई मशीन देने में उन्हें ज्यादा खुशी होती।