अंबाला कवरेज @ अंबाला। अगर आप भी एटीएम यूज करते हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। अंबाला में एटीएम पर पैसे निकलवाने गए बुजुर्ग के साथ ठगी हो गई। पुलिस को दी शिकायत में प्रभावित ने बताया कि वह मिलाप नगर अंबाला शहर का रहने वाला है। प्रभावित महेंद्र कुमार ने बताया कि मै PWD/ B & R से रिटायर्ड हूँ । मेरा SBI बैंक मे खाता न. 30046272537 है जिसका ATM कार्ड भी मेरा पास था । जो आज दिंनाक 5-12-2024 को समय लगभग करीब 11.30 AM पर मै मानव चौक कोर्ट रोड पर स्थित SBI के ATM से पैसे निकलवाने के लिये गया।
जहा पर मैने अपने ATM के माध्यम से 9000/- नौ हजार रुपये निकाल लिए जो पास खडे लडके ने मेरे से कहा कि अंकल आपका क्लीयर नही हो रहा है और उसने मेरे से क्लीयर करवाने के नाम पर मेरा ATM कार्ड ले लिया और धोखे से मेरे को किसी दूसरे नाम का व्यक्ति का ATM कार्ड दे दिया और मेरे खाते से 31000/- इक्कतीस हजार रुपये निकाल लिए है जो उस नाम पता ना मालुम व्यक्ति के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही करके मेरे पैसे बरामद करवाए । फिलहाल आपको भी ध्यान रखना होगा कि यदि आप भी एटीएम से पैसे निकलवाने जा रहे हैं तो किसी अंजान व्यक्ति पर विश्वास न करें।