अंबाला कवरेज @ यमुनानगर। अवैध संबंधों के चलते नौकर ने अपने ही मालिक को मौत के घाट उतार दिया। हालात यह रहे कि नौकरी से तेजधार हथियार से मालिक की हत्या की और बाद में उसे खेतों में छोड़कर चला गया। हालात यह रहे कि कुत्तों ने शव को नोच दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कोई पुख्ता सबूत न मिलने के कारण हत्या का मामला दर्ज किया, जिसके बाद शक के आधार पर नौकर से पूछताछ की गई तो पूरी कहानी से पर्दा उठा गया। फिलहाल नौकर पुलिस हिरासत में है और उससे पूछताछ की जा रही है।
जुटाए तथ्यों की बात करें तो यमुनानगर के एक गांव दमाला के खेतों में पुलिस को कुछ दिन पहले एक व्यक्ति शव मिला था। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो शव को कुत्तों ने नौच रखा था और शव क्षतिग्रस्त हो गया था। मामले की जांच करते हुए पुलिस ने देखा कि जहां पर व्यक्ति की हत्या की गई है वहां पर दो गिलास मिले। लेकिन कोई पुख्ता सबूत हाथ नहीं लगे। इसी दौरान पुलिस के पास दुबई से लौटे पवन कुमार के लापता होने की शिकायत पहुंची। जांच करने पर सामने आया कि जो खेतों में शव मिला था वह पवन कुमार है। जिसके बाद पुलिस ने अपनी तफतीश आगे बढ़ाई। जांच करने पर सामने आया कि पवन के घर पर काम करने वाला नौकर कई दिनों से गायब है। पुलिस ने जांच करते हुए नौकर नंद किशोर उर्फ अमन को हिरासत में लिया और जांच शुरू की। प्राथमिक जांच में ही नौकर ने कबूल कर लिया कि उसने ही पवन कुमार की हत्या की है। डीएसपी आशीष चौधरी के अनुसार नौकर ने प्रााथमिक पूछताछ में माना है कि उसके मालकिन के साथ संबंध थे और पवन को शक हो गया था। जिसके कारण उसने उसकी हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच करने में जुटी है।