अंबाला कवरेज @ अंबाला! नगर निगम, अम्बाला शहरी क्षेत्र में 6 दिसम्बर से 11 दिसम्बर तक स्वनिधि से समृधि कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे जिन रेहड़ी – फड़ी वालों (Street vendors will also get loan) के पास रेहड़ी लगाने का लाइसेंस नहीं है वे स्ट्रीट वेंडर रेहड़ी लगाने के लिये नागरिक सुविधा केंद्र से लैटर ऑफ़ रिकमेन्डेशन आवेदन करके, नगर निगम कार्यालय से लैटर ऑफ रिकमेन्डेशन प्राप्त कर सकते हैं। जो स्ट्रीट वेंडर, रेहड़ी – फड़ी लगाते हैं उनको 10,000/- तक का लोन बैंक द्वारा दिलवाया जायेगा व 10000/- के भुगतान करने पर उनका 20000 के लोन के लिए आवेदन किया जायेगा । इसके अतिरिक्त सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वनिधि से समृधि योजना के अंतर्गत 8 योजनाओं का स्ट्रीट वेंडरों को योग्यता के अनुसार लाभ दिलवाया जायेगा। जिनमें प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योती बिमा योजना, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड, जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड पंजीकरण शामिल हैं। यह जानकारी नगर निगम के शहरी परियोजना अधिकारी अनिल राणा ने दी।