मुलाना! मुलाना में संदिग्ध अवस्था से कौवों का मरने का सिलसिला लगातार जारी है। बुधवार को भी मुलाना कि भगरेडु पट्टी में एक कौवा मृत अवस्था मे मिला।इस प्रकार कौवों के मरने के मामले सामने आने से स्थानीय लोगों में भय का माहौल पैदा हो रहा है । ग्रामीणों ने कौवा मरने की सूचना ग्राम सरपंच नरेश चौहान को दी गई। सूचना मिलते ही ग्राम सरपंच मौके पर पहुंचे। ग्राम सरपंच नरेश चौहान ने वन्य प्राणी विभाग से संपर्क किया । वन्य प्राणी विभाग की टीम की गाइडलाइंस अनुसार मरे हुए कौवे को जमीन में दबा दिया गया। गौरतलब है कि मुलाना में पिछले 6 दिनों में अलग अलग जगहों पर 8 कौवें मरने का मामला सामने आ चुका है। जिस के बाद सब से बड़ा भय आस पास स्थित पॉल्ट्री फार्म संचालकों को सत्ता रहा है । उधर वहीं मामले की सूचना पाकर पशु विभाग अधिकारी एसडीओ देवेन्द्र ढूल मौके पर अपनी टीम सहित पहुंचे।
उन्होंने बताया कि सर्दी के मौसम में कौवे मरने की बात सामान्य रूप से ही देखी जाती है । मुलाना क्षेत्र में जंगली क्षेत्र अधिक होने के कारण कोवों की संख्या यहां अधिक हिया । कुछ एक कौवों की मृत्यु से घबराने वाली कोई बात नहीं है । सर्दी के मौसम में 1 प्रतिशत कौवे गेहूं खाने के कारण पैदा हुई मिथेन गैस से मर जाते है। वहीं हमने मुलाना में मरे एक कौवें का सैंपल लेकर आर डी डी लैब जालंधर भेज दिया है । जिसकी रिपोर्ट के बाद उनकी मौत का असली कारण भी पता चल जाएगा। वही जिला अम्बाला में पशु विभाग द्वारा 26 टीमों का गठन किया गया है। जोकि जिले की अलग अलग जगहों पर सक्रिय है ।हम स्थिति पर नजर रखे हुए है। अम्बाला जिला में कोई ऐसा मामला सामने नही आया।