Ambala Big News : टूट जाएंगा अंबाला शहर सेक्टर 7 के समीप बना पीर? आखिर क्या है वजह

अंबाला कवरेज @ निखिल सोबती। अम्बाला हिसार हाइवे पर बने पीर की दरगाह का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा। मामला इस कदर तूल पकड़ता जा रहा है कि आज विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल व अन्य संगठनों के लोग ताला और चैन लेकर नगर निगम कमिश्नर को ऑफिस अरेस्ट करने पहुंच गये। संगठनों का आरोप है कि सरकारी जगह पर बनाए गए पीर के काफी हिस्से को कोर्ट के आदेशों के बाद PWD विभाग द्वारा पीला पंजा चलाकर ध्वस्त कर दिया गया था। लेकिन नगर निगम और HSVP अवैध कब्जे को ध्वस्त नहीं कर रहा। जिसके रोष स्वरूप आज वो निगम कमिश्नर को ऑफिस अरेस्ट करने पहुंचे हैं।

अगर आप अपने Whatsapp पर अंबाला से जुड़ी हर खबर चाहते हैं तो लिंक पर क्लिक करके हमें फालो करें

अम्बाला हिसार हाइवे पर बनी पीर की दरगाह इन दिनों अम्बाला में बड़ा मुद्दा बनी हुई है। सरकारी जगह पर कब्जा कर बनाए गये पीर को बीते दिनों कोर्ट के आदेशों के बाद तोड़ने की कार्रवाई शुरू की गई थी। जिसमें PWD विभाग ने कोर्ट के आदेशों का पालन करते हुए दरगाह पर पीला पंजा चलाया था। लेकिन विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल व अन्य संगठनों का आरोप है कि पीला पंजा चलने के बावजूद भी सरकारी जगह से पीर की दरगाह पूरी तरह नहीं हटाई गई। जिसके रोष स्वरूप आज विभिन्न संगठनों के लोग इक्कठा होकर नगर निगम कार्यालय पहुंचे। हाथों में चैन और ताला लेकर पहुंचे। संगठन मंत्री महेंद्र शर्मा व एडवोकेट संदीप सचदेवा ने बताया कि सरकारी जमीन से कब्जा न हटवाने और कोर्ट के आदेशों को अवमानना करने वाले निगम कमिश्नर को ऑफिस अरेस्ट करने के लिए आज वो निगम कार्यालय पहुंचे हैं। क्योंकि PWD ने तो अपने हिस्से की कार्रवाई कर दी,लेकिन नगर निगम और HSVP कोर्ट के आदेश नहीं मान रहे। ऐसे में संगठन से जुड़े मनोनित पार्षद एवं एडवोकेट संदीप सचदेवा ने बताया कि उन्होंने नगर निगम कमिश्नर सचिन गुप्ता और अम्बाला शहर SDM दर्शन कुमार व अन्य अधिकारियों को कोर्ट के अवमानना के नोटिस भी भेजे हैं। वहीं इस मामले को लेकर नगर निगम के जॉइंट कमिश्नर पुनीत ने कहा कि संगठनों के लोगों से मिले। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि यह जगह नगर निगम नहीं बल्कि HSVP से संबंधित है। ऐसे में कब्जा हटाने के लिए HSVP को पत्र लिख दिया गया है।

Leave a Comment

और पढ़ें