अंबाला (अंबाला कवरेज)। दोस्तों के साथ घुमने गए युवक का शव घर वापस पहुंचा। घर के दरवाजे पर भाई की लाश को देखकर उनके बड़े भाई व बहन के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। परिवार का आरोप था कि लगातार वह दोस्तों के साथ घुमने गया था और आज सुबह घर के बाहर आटो में मृतक छोड़ गए। परिवार के लोगों ने असमय मौत का शिकार हुए युवक के दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाए हैं। फिलहाल अंबाला पुलिस इस मामले में सभी बिंदूओं पर जांच कर रही है तो वहंी दूसरी तरफ पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं पुलिस ने इस मामले में परिजनों की शिकायत के आधार पर हत्या सहित अन्य कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
दोस्तों पर हत्या का आरोप: जुटाए तथ्यों की बात करें तो अंबाला शहर के कबीर नगर के 20 वर्षीय साजन नाम के युवक की मौत का मामला सामने आया है। जिसके बाद मृतक के परिजनों ने मृतक के दोस्तों पर उसकी हत्या करने के आरोप लगाए है और बताया कि कल साजन जिन दोस्तों के साथ गया था उन्होंने आज सुबह आकर साजन के आॅटो में पड़े होने खबर उन्हें दी। मृतक के भाई सोनू पाल ने बताया कि 20 साल का साजन बीते रोज जब अपने दोस्तों के साथ घर से बाहर निकला तो उसे ये नहीं पता था कि वो घर जिन्दा वापिस नहीं लौटेगा। अंबाला में रहने वाले 20 वर्षीय साजन की मृत्यु हो चुकी है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि साजन के दोस्तों ने उसे जहरीला पदार्थ खिला कर मारा है।
उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा अम्बाला में कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए जो रेड की है, वह सराहनीय
मृतक के भाई ने बताया के कल सुबह 11बजे के करीब साजन के दो दोस्त उसे लेने के लिए आये थे , जिसके बाद वो अपने दोस्तों के साथ घूमने चला गया और सारी रात वापिस नहीं लौटा। लेकिन आज सुबह 5 बजे के करीब जो दोस्त साजन को लेकर गए थे वही उनके घर आये और कहने लगे के साजन आॅटो में पड़ा है। मृतक के भाई ने बताया के जब उन्होंने साजन को देखा तो उसे हस्पताल लेकर आये और हस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है और वो प्रशासन से इन्साफ की मांग कर रहे है।
जाली जाति प्रमाण पत्र पर भर्ती होने पर दरखास्त देकर परेशान कर रहा था, भाई के साथ मिलकर की हत्या
दोस्तों पर हत्या का आरोप: वहीं मामले के जांच अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम हस्पताल में पहुँची और मृतक के परिजनों के के बयान लिखे। बलदेव नगर थाना के एसएचओ सुरेश कुमार ने बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी अभी मिली है और मृतक के शरीर पर किसी चोट का निशान तो नहीं लेकिन शरीर नीला पड़ा है और परिजनों के बयानों पर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है। फिलहाल हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।