अंबाला कवरेज @ निखिल सोबती। चंडीगढ़-दिल्ली नेशनल हाइवे पर अंबाला शहर सुलतानपुर के समीप तीन बसों में आपसी टक्कर हो गई। जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई तो कई लोग घायल हो गए। घायल हुए लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए अंबाला शहर के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। वहीं असमय मौत का शिकार हुए लोगों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल रखा दिया गया है। वहीं सूचना मिलने के बाद अंबाला शहर के विधायक असीम गोयल सिविल अस्पताल पहुंचे और घायल लोगों से बातचीत की। वहीं असीम गोयल ने घायल लोगों व अन्य के लिए खाने की व्यवस्था करने के आदेश दिए तो वहीं जो लोग घर जाना चाहते हैं उसके लिए भी बस व्यवस्था करवाकर देने का वायदा किया।
जुटाए तथ्यों की बात करें रात को करीब 3 बजे जम्मू से दिल्ली की तरफ जा रही तीन बसों का आपस में एक्सिडेंट हो गया। बताया जाता है कि हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई ( 5 killed in road accident in Ambala) तो वहीं कई लोग घायल हो गए। बताया जाता है कि बस चालक बस रोक रहा था और पीछे से आ रही अन्य बस ने टक्कर दे मारी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मश्कत के बाद घायलों को निकाला और इलाज के लिए सिविल अस्पताल भेजा। प्राथमिक जांच के दौरान सामने आया कि बसों में सवार 44 वर्षीय मीना देवी निवासी छत्तीसगढ़, 21 वर्षीय राहुल निवासी झारखंड, 53 वर्षीय रोहित निवासी छत्तीसगढ़, 22 वर्षीय प्रदीप निवासी खुशी नगर उत्तर प्रदेश सहित एक अन्य की मौत हो गई है तो वहीं विधायक असीम गोयल ने घायलों को घर पहुंचने और अस्पताल में खाने की व्यवस्था करने का वायदा किया है।