अंबाला कवरेज @ अंबाला। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ओमीक्रोन को लेकर चिंता जताई है और लोगों को जागरूक होने की अपील की है। विज ने बताया कि 26 नवंबर 2021 को, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने रूपातर बी, 1.1.529 ओमीक्ऱोन को चिंताजनक रूपातर की तरह माना है। पहला मामला 24 नवंबर, 2021 को दक्षिण से सामने आया था। यूरोप यूनाइटेड किंगडम सहित, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बोत्सवाना, चीन, घाना, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्बे, तंजानिया, हांगकांग और इजराइल जोखिम वाले देशों की सूची में है। अभी तक हरियाणा में ओमीक्रोन के 6 केस है। हालांकि तीन अंतरराष्ट्रीय यात्री जो कि हरियाणा राज्य के गुरुग्राम जिले में जाने के लिए चिन्हित उन्हे अंतरराष्ट्रीय हवाई अडडे पर ओमीक्रोन रूपांतर के लिए को दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती किया गया है, तीनों को दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती किया गया है और वे हरियाणा में नहीं आये है।
केस -1 समर्थ गुलाटी उम्र 23 वर्ष नामक मरीज यूके का निवासी है व दुबई में तीन दिन रहने के बाद भारत पहुंचा है। वह गुरुग्राम में अपने रिश्तेदार को मिलने जा रहा था। हवाई अड्डे पर उसका परीक्षण सकारात्मक पाया गया और वह 14.12.2021 से सरकारी क्वारनटीन सुविधा में रखा गया है । यह अकेला यात्रा कर रहा था । हरियाणा स्टेट सर्विलैंस यूनिट द्वारा मरीज से टेलीफोन द्वारा तुरंत संपर्क किया गया व उसकी तबीयत बारे पुछा गया। मरीज को कोई लक्षण नहीं है एवं उसने हरियाणा में यात्रा नहीं की है। सविंर्लेंस यूनिट गुरुग्राम को उचित निर्देश दे दिये गये है।
केस -2 उसी दिन 17.12.2021 को एक और ओमीक्रोन संक्रमित 18 वर्षीय मरीज अभिनन्दन की भी सूचना दिल्ली स्टेट सर्विलैंस यूनिट द्वारा प्राप्त हुई। यह विद्यार्थी है और यूके से वापिस अपने घर आ रहा था। यह यात्रा कर रहा था। वह अकेला यात्रा कर रहा था। हवाई अडडे पर उसका परीक्षण साकारात्मक पाया गया ओर वह 13.12.2021 से एलएनजेपी अस्पताल में रखा गया है। गुरूग्राम को उचित निर्देश दे दिए गए हैं।
केस-3 के तहत 18 दिसंबर, 2021 रात्री को दिल्ली स्टेट सर्विलैस यूनिट द्वारा श्री प्रवीन कुमार नामक 55 वर्षीय ओमीक्रान संक्रमित की सूचना प्राप्त हुई। वह यूके से गुरुग्राम में अपने घर आ रहा था और पहुंचने पर लक्षणग्रस्त था। हवाई अडडे पर उसका परीक्षण साकातरात्मक पाया गया। मरीज को मैैक्स अस्पताल साकेत में दिनांक 13.12.2021 से दाखिल है व अब लक्षणरहित है। तीनो को दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती किया गया है और वे हरियाणा में नहीं आये है ।
एक अन्य केस में कनाडा से लौटी निकिता साहनी, जो 13/12/21 को आई थी, ने 14/12/21 को कोविड पॉजिटिव का परीक्षण किया था, उसका नमूना डब्ल्यूजीएस के लिए भेजा गया था और 20.12.2021 को ओमिकरॉन संस्करण के लिए सकारात्मक पाया गया है। उसके 2 प्राथमिक संपर्कों, मां और चाची ने भी कोविड का परीक्षण किया है।उसकी आंटी अनुपमा गंजू, जो दिल्ली में रहती है, वर्तमान में निकिता के साथ रह रही है। उसकी मां और आंटी के सैंपल भी डब्ल्यूजीएस सैंपलिंग के लिए भेजे गए हैं। तीनों को फरीदाबाद की एक निजी स्वास्थ्य सुविधा एशियन फिडेलिस में क्वारंटाइन किया गया है। श्री विज ने बताया कि हवाई अडडा प्राधिकारी द्वारा साझां की जा रही अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की सूची में से 22,918 अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों को निगरानी में लिया गया है व 17,933 आ.टी.पी.सी.आर. परीक्षण किए गए हैं, जिनमें से पॉजिटिव पाए गए और उन्हें संपूर्ण जीनों सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है जिनका परिणाम अपेक्षित है। सार्वजनिक रूप से कोविङ-19 उपयुक्त व्यवहार ( सी.ए.बी ) को बढ़ावा देने के आक्रामक प्रचार ( आई.ई.सी. ) किया जा रहा है व प्रोटोकोलस की सख्ती को सुनिश्चित किया जा रहा है। राज्य सरकार ने सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं में 22 आणविक प्रयोगशालाएं स्थापित की है।