अंबाला(अंबाला कवरेज) भगवान परशुराम सेवा समिति (रजि) अंबाला कैन्ट हाथी खाना मंदिर में अंबाला कैंट के सभी स्कूलों के 10वी, 10+2 सीबीएसई और हरियाणा बोर्ड के प्रतिभावान विद्यार्थियों को जिनके 90% से अधिक नंबर आए थे उन लगभग 20 विद्यार्थियों को भगवान परशुराम जी का स्मृति चिन्ह सर्टिफिकेट पैन रजिस्टर ओर जूस की बोतल व अन्य सामान देकर सम्मानित और मान सम्मान किया और भविष्य में और अधिक मेहनत और अच्छे मार्क्स लाने के लिए आशीर्वाद दिया। सुरिंदर राजू शर्मा ने कहा कि कुछ बच्चे जिनके 90% से ज्यादा मार्क्स आए हैं और जो इस प्रोग्राम में नही आए समिति के पदाधिकारी उन बच्चों को उनके घर जाकर सम्मानित करेगी ओर अच्छे भविष्य की कामना करेंगी। उन्होंने कहा कि समिति आगे भी ऐसे ब्राह्मण समाज के होनहार बच्चों का सम्मान करेगी ओर समाज के दुसरे बच्चे भी इन बच्चों से सिख लेंगे और भविष्य में अच्छे नंबर लेने का प्रयास करेगे।
इन बच्चों को किया सम्मानित
समिति के पदाधिकारी अशोक शर्मा, राजेश, गोल्डी, रविंदर बिल्ला, राजीव शर्मा, पंडित दीप लाल, राजीव वैद, राजिंदर कौशिक, अतुल शर्मा, शशिकांत पराशर, सुरेश कौशिक, योगेश, कपिल, अमित शर्मा, अनूप शर्मा, रजनीश शर्मा, प्रवेश, विक्की, नरिंदर शर्मा ने बच्चों को सम्मानित करके उज्जवल भविष्य की कामना की। समिति के पदाधिकारियों ने कोमल शर्मा, वनिता शर्मा, अंजलि शर्मा, विकास शुक्ला, भव्य दत्ता, महक शर्मा, कशिश शर्मा, पायल शर्मा, प्रियाशी शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा, हिमांशी भट्ट, प्रेरणा शर्मा, रमन शर्मा, प्रशांत, ज्योति, कुणाल शर्मा, भूमिका अत्रि, तान्या शर्मा, नितेश शर्मा, चारु शर्मा और पुण्य शर्मा 20 बच्चों को स्मृति चिन्ह ओर सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।