चंडीगढ़, 29 जुलाई- हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जय प्रकाश दलाल ने कहा है कि विभाग द्वारा टिड्डी दल के संभावित खतरे को देखते हुए पहले से ही समुचित प्रबन्ध किये जाने के फलस्वरूप स्थिति नियंत्रण में रही है परंतु फिर भी एहतियाती तौर पर निगरानी के लिए दो ड्रोन लगाने का निर्णय लिया गया है।
यह जानकारी हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जय प्रकाश दलाल ने कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक में दी। बैठक में विभाग के महानिदेशक विजय दहिया ने हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जय प्रकाश दलाल को अवगत करवाया कि ड्रोन फ्लाइंग की अनुमति के लिए भारत सरकार के महानिदेशालय नागर विमानन को पत्र लिखा गया है। उन्होंने बताया कि राजस्थान की तर्ज पर टिड्डिïयों पर हेलीकॉप्टर से निगरानी रखी जाए, इस पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आज सिरसा में कहीं-कहीं टिड्डिïयां आने की जानकारी मिली है परंतु इससे निपटने के लिए विभागीय स्तर पर पूरी तैयारी की गई है।