अंबाला कवरेज @ अंबाला। एचडीएफ के संस्थापक निर्मल सिंह व नगर निगम वार्ड नंबर 18 से पार्षद के उम्मीदवार अशोक वर्मा ने अपने वार्ड के गांव सौंडा, नसीरपुर, सिंघावाला सहित अन्य एरिया में जनसभाओं को संबोधित किया। बताना जरूरी है कि अशोक वर्मा ने शनिवार की सुबह डोर टू डोर प्रचार किया। जिसके पश्चात दोपहर बाद इन सभी एरिया में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान मुख्यातिथि के रूप में एचडीएफ के संस्थापक निर्मल सिंह ने शिरकत की। निर्मल सिंह ने जनसभा में उपस्थिति को संबोधित करते हुए कहा कि अंबाला शहर वार्ड नंबर 18 से पार्षद उम्मीदवार अशोक वर्मा ओर मेयर उम्मीदवार अमीषा चावला को अधिक से अधिक वोटों से जीताएं। उन्होंने कार्यकतार्ओं से कहा कि नगर निगम चुनाव को लेकर अम्बाला के लोग एचडीएफ के प्रति काफी लगाव दिख रहा है। ऐसे में कार्यकर्ताओंं का भी दायित्व बनता है कि दिन रात एक करके जन जन तक एचडीएफ के चुनाव चिह्न कप प्लेट के संबंध में जन जागरण अभियान चलाएं। उन्होंने कहा कि मतदान की तारीख नजदीक आ रही हैं। ऐसे में उन्हें लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए और यह सोचकर लोगों से संपर्क करें कि एचडीएफ के उम्मीदवारों की जीत का अंतर रिकॉर्ड बनाएं। पार्षद उम्मीदवार अशोक वर्मा ने कहा कि अंबाला के लोग एचडीएफ को जिताने का मन बना चुके हैं। समाज के सभी वर्ग के लोग एचडीएफ की जीत के प्रति दिन प्रतिदिन आश्वस्त दिखाई दे रहे हैं। ambala today news जनसभाओं में उमड़ी भीड़ ने एचडीएफ से वार्ड नंबर 18 के पार्षद उम्मीदवार अशोक वर्मा, मेयर उम्मीदवार अमीषा चावला को दिलाया जीतवाने का विश्वास
ambala coverage 20 december 2020 (epaper)
उन्होंने कहा कि एचडीएफ के पदाधिकारी और कार्यकर्ता ने ऐसी रणनीति बना रहे है कि मतदान के दिन उनके इलाके से अधिकतर लोग मतदान केंद्रों पर जाकर मतदान करे। अशोक वर्मा ने वार्ड के लोगों को विश्वास दिलाया कि अगर वार्ड की जनता अधिक से अधिक वोटों से जीत दिलाती है तो वे अपने वार्ड को विकास कार्यो में नंबर पर पहुंचाने का काम करेंगे। इस अवसर पर पूनम वर्मा, अमृत कौर, मंजू शर्मा, गुरप्रीत, तारा, पिंकी शर्मा, सोनिया अन्नू अग्रवाल, काजल, रजनी शर्मा, कमलेश, पोहली, पूर्व सरपंच गुरमीत सिंह, गुलशन, काका सिंह सौंडा, जीवन नंबरदार, सोहन लाल, भूपिंद्र वर्मा, कुलबीर पूर्व सरपंच, गुरबचन उर्फ काका, अंकित मनचंदा, अजय रोहर, शिवांश वर्मा, राहुल, भूषण वर्मा, राजेश वर्मा, अमरनाथ धीमान, प्रभजोत सिंह, मिन्टु सौंडा, पवन सौंडा, अशोक कुमार, कीमती लाल, रमेश कुमार, बलकार सिंह, सुरिंद्र पिन्दर, मोहित, रोहित, रवी नसीरपुर, गुरबचन, नागपाल, दलीप ठेकेदार, लज्जा सिंह मौजूद रहे। ambala today news जनसभाओं में उमड़ी भीड़ ने एचडीएफ से वार्ड नंबर 18 के पार्षद उम्मीदवार अशोक वर्मा, मेयर उम्मीदवार अमीषा चावला को दिलाया जीतवाने का विश्वास
ambala coverage 20 december 2020 (epaper)