यमुनानगर-विश्व हृदय दिवस प्रतिवर्ष 29 सितम्बर को मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य जन-साधारण में हृदय रोग के प्रति जागरूकता फैलाना है। इस वर्ष भी विश्व हृदय दिवस के अवसर पर एक साईकिल रैली का आयोजन डिम्पल सीनेमा कम्पलैक्स यमुनानगर से मुकन्द लाल जिला नागरिक अस्पताल तक किया गया। इस साईकल रैली को शिक्षा मंत्री हरियाणा कंवर पाल द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर कंवर पाल के साथ सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया, सिविल अस्पताल यमुनानगर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुनील कुमार, सिविल अस्पताल जगाधरी की चिकित्सा अधीक्षक डॉ. पूनम चौधरी, उप-सिविल सर्जन डॉ. विजय परमार, डॉ. राजेश परमार, डॉ. पूनित कालडा, डॉ. वागीश गुटैन, डॉ. चारू कालडा, डॉ. विकास अरोडा, डॉ. छवि मेहता, डॉ. पारस संधु द्वारा साईकिल रैली में साईकिल चलाकर भाग लिया तथा प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर कंवर पाल ने कहा कि साईकिल चलाना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है तथा साथ ही पर्यावरण को भी नुकसान से बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा की यदि कोई व्यक्ति रोजाना कुछ समय साईकिल चलाए या साईकिल चलाने को अपनी दिनचर्या में लाये तो अपने स्वास्थ्य को सुधार सकता है। उन्होंने कहा कि साईकिल चलाने से व्यक्ति में रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है, जो कई प्रकार की बिमारियों से हमें बचाता है। यहॉं तक कि कोरोना महामारी के चलते भी साईकिल चलाना हमारी सेहत के लिये लाभप्रद है। ambala today news साईकिल चलाना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है तथा साथ ही पर्यावरण को भी नुकसान से बचाया जा सकता
इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ विजय दहिया ने बताया कि आज कल की सामान्य व बहुतायत में जो बिमारीयॉं लोगों को प्रभावित कर रहे हैं वो है मोटापा, बल्ड प्रैशर, हृदय रोग, शुगर आदि तथा साईकिलिंग द्वारा इन सभी बिमारीयों में लाभ प्राप्त किया जा सकता है तथा जिनको यह बिमारीयॉं नहीं है वो इन से बच सकते हैं। उन्होंने बताया कि आज कल कोरोना से भी लोग प्रभावित हैं तथा हृदय रोग भी समाज में बहुतायत में हो रहा है, साईकिलिंग द्वारा इस प्रकार के रोगों को होने से रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि हमारी दिनचर्या इस प्रकार की हो गई है कि हमारे पास शारीरिक व्यायाम आदि के लिये समय ही नहीं है, यहॉं तक की कम दूरी पर जाने या कही आने जाने के लिये भी हम वाहनों का प्रयोग करते हैं। उन्होंने कहा कि साईकिल चलाने से हमारे शरीर के सभी अंग प्रयोग में आते हैं तथा पूरे शरीर में रक्त का प्रवाह होता है तथा हृदय पूर्ण रूप से कार्य करता है, जिसके कारण बहुत सी बिमारियों से बचा जा सकता है और हृदय रोग होने का खतरा भी कम होता है। अत: हमें स्वस्थ जीवन के लिये कोई ना कोई व्यायाम या योग का अभ्यास करना चाहिये तथा साईकिल चलाना सबसे सरल तथा उपयोगी व्यायाम है, जिससे सभी रोगों से दूर रहा जा सकता है।इस अवसर पर आई.एम.ए. से डॉ. डी.के. सोनी, डॉ. विक्रम भारती, डॉ. कपूर, गौरव, बोबेश पंजेटा, संजय, सूरजभान, खुशबु, सुनीता, रजनी, सुरेन्द्र कुमार, दीप्ति, राजीव त्यागी, शिल्पा आदि के साथ-साथ सिविल सर्जन कार्यालय व मुकन्द लाल जिला नागरिक अस्पताल के अधिकारी व कर्मचारियों ने भाग लिया। ambala today news साईकिल चलाना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है तथा साथ ही पर्यावरण को भी नुकसान से बचाया जा सकता