यमुनानगर- पूर्व सांसद डॉ अशोक तंवर का बयान। राहुल गांधी के हरियाणा दौरे पर बोले तंवर। अगर विपक्ष होता तो किसानों को बजाय वो पिटते। तो आज राहुल जी को यह आने को जरूरत न पड़ती। किसान सड़क से संसद तक मार खा रहे है विपक्ष नदारद है। ambala today news पूर्व सांसद डॉ. अशोक तंवर का राहुल गांधी के दौरे पर बड़ा ब्यान, विपक्ष होता तो राहुल जी को यहां आने की जरूरत नही पड़ती
बीजेपी कांग्रेस मिलकर पूँजीपतियों के लिए काम कर रही है। वही बरोदा उपचुनाव पर बोले तंवर पिछले 25 सालों से वहाँ विकास नही हुआ। बरोदा में जनता बीजेपी को हराना चाहती है। कांग्रेस बीजेपी को जितवाना चाहती है। बीजेपी कांग्रेस मिलकर जनता को गुमराह कर रहे है। दोनो ही पार्टियां मिली हुई है जब लोगो को ये समझ आएगी। तभी परिवर्तन होगा और लोगो को समस्याओं से निजात मिलेगी। भर्स्ट नेता पूंजीपतियों के इशारे पर सरकार चला रहे है। ambala today news पूर्व सांसद डॉ. अशोक तंवर का राहुल गांधी के दौरे पर बड़ा ब्यान, विपक्ष होता तो राहुल जी को यहां आने की जरूरत नही पड़ती