अंबाला। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में अंबाला शहर में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं। स्वतंत्रता दिवस समारोह को भव्य और शानदार तरीके से मनाने के लिए आज अनाज मंडी अंबाला शहर में कार्यक्रम में प्रस्तुत होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का पूर्वाभ्यास किया गया। पूर्वाभ्यास के दौरान सामाजिक दूरी व आवश्यक हिदायतों की पालना भी की गई। डीसी अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि इस जिला स्तरीय समारोह में विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे। कोरोना महामारी को देखते हुए कार्यक्रम में सामाजिक दूरी, मास्क व सैनीटाईजर सहित अन्य आवश्यक हिदायतों का विशेष तौर पर ध्यान रखा जायेगा। स्वतंत्रता सेनानियों, युद्ध वीरांगनाओं व शहीदों के परिजनों को उनके घर पर ही सम्मानित करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों की डयूटी लगा दी गई है।
अनाज मंडी में रिर्हसल स्थल पर एईओ परमजीत कौर ने बताया कि समारोह में कार्यक्रमों के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुलिस लाईन के विद्यार्थियों द्वारा कोरियोग्राफी (रूकमणी भामा नृत्य), सोहन लाल डीएवी उच्च माध्यमिक विद्यालय के बच्चों द्वारा हरियाणवी नृत्य छैल मेरी उंगली पकडकै नगीना टूट जायेगा, एसए जैन माडल स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीत ए वतन मेरे वतन आबाद रहे तू, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जलबेड़ा के विद्यार्थियों द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ विषय पर प्रेरणाप्रद प्रस्तुति व एसए जैन सीनियर सैकेंडरी स्कूल के बच्चों द्वारा राष्ट्रीय गान की प्रस्तुति दी जाएगी। समारोह में पुलिस, होमगार्ड, स्काउटस, गर्ल्ज गाईड व एनसीसी की टुकड़ियों द्वारा शानदार मार्चपास्ट का प्रदर्शन भी किया जाएगा। इस मौके पर डीपी भीमसेन, हैडमास्टर राजेन्द्र कुमार जिंदु, रमनजीत सिंह, हरजिन्द्र सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।