22 सितम्बर। 17/18 सितम्बर की रात को सेक्टर-9 जी.टी. रोड स्थित पैट्रोल पंप से बाईक सवार तीन अज्ञात युवकों द्वारा पैट्रोल पंप के दो कर्मचारियों के साथ चाकू व लोहे की पाईप के द्वारा मारपीट कर उनसे 30,000 रूपये, एक एल.ई.डी. स्क्रीन, एक डी.वी.आर, 2 मोबाईल फोन व अन्य उपकरणों को लूट कर फरार हो गये थे। जिस संबंध में पैट्रोल पंप के मालिक अमित कुमार पुत्र केसोराम वासी म.न0.226/2 आर्यपुरम कुंजपुरा रोड करनाल के ब्यान पर दिनांक 18 सितम्बर को थाना सैक्टर-32/33 करनाल में धारा 394 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की आगामी तपतीश सीआईए-02 करनाल इंचार्ज निरिक्षक श्री दीपक कुमार को सौंपी गई। सीआईए-02 इंचार्ज द्वारा सहायक उप निरिक्षक मनोज कुमार की अध्यक्षता में एक टीम का गठन किया गया। दौराने तपतीश सहायक उप निरिक्षक मनोज कुमार व उनकी टीम को कामयाबी हासिल हुई कि दिनांक 21.09.2020 को गुप्त सूचना के आधार पर दो आरोपी 1. पंकज त्यागी पुत्र शेरसिह वासी म.न0.503 गली न0.7 विकास नगर करनाल व आरोपी 2. साजन पुत्र जिले सिह वासी म.न0.298 गली न0.1 कर्ण विहार करनाल को ग्रीन बेल्ट सैक्टर-6 करनाल से गिरफतार किया गया। ambala today news करनाल पुलिस की बडी कामयाबी, पैट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
दौराने पूछताछ आरोपियान ने बताया कि हम स्मैक का नशा करते है और उस रात भी हमने स्मैक का नशा किया हुआ था। और हमने तीसरे साथी के साथ मिलकर किसी लूट की वारदात को अंजाम देने का प्लान बना रखा था। लेकिन उस दिन हमारे शिकंजे में कोई भी नही फसा था। जिस कारण हमारे द्वारा इस पैट्रोल पंप को निशाना बनाया गया और चाकू व लोहे के पाईप से पैट्रोल पंप के कर्मचारियों के साथ मारपीट कर नगदी और काफी सारा सामान लूट कर फरार होे गये। आरोपियान ने बताया कि वे स्मैक का नषा करते हैं जिसकी पूर्ति करने के लिये हम लूट की वारदातों को अंजाम देते हैं। आरोपी पंकज त्यागी मुज्जफ्फर नगर उ.प्र. जेल से जमानत पर बाहर आया हुआ था। जोकि हत्या के प्रयास के मामले में जेल में बंद था। आरोपी पंकज के खिलाफ पहले भी हरियाणा व उ.प्र. में करीब 6 मुकदमें लूट व चोरी के दर्ज हैं। व आरोपी साजन के खिलाफ भी करीब 5 मुकदमें चोरी व लूट के दर्ज रजिस्टर हैं। आरोपियान के कब्जे से लूटी गई डी.वी.आर., एल.ई.डी. स्क्रीन, व अन्य उपकरणों को टूटी हालत में बरामद कर लिया गया है। आरोपियान को आज पेश अदालत किया जाकर रिमाण्ड हासिल किया जायेगा। दौराने रिमाण्ड आरोपियान से गहनता से पूछताछ की जायेगी। व वारदात में इस्तेमाल मोटरसाईकिल, चाकू, लोहे की पाईप और लूटे गये रूपये, मोबाईल फोन को बरामद किया जायेगा। और फरार तीसरे आरोपी को जल्द से जल्द गिरफतार किया जायेगा। ambala today news करनाल पुलिस की बडी कामयाबी, पैट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में