यमुनानगर। नगर निगम की ओर से चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत मंगलवार को कूड़ा ढोने वाले वाहनों पर बायोमेडिकल वेस्ट के लिए पीले रंग के बैग लगाए गए। इसके अलावा कई स्थानों पर पीले रंग के डस्टबिन भी रखे गए। शहरवासी इन पीले रंग के डस्टबिन व बैग में मास्क, दस्ताने व अन्य बायोमेडिकल वेस्ट डाल सकते है। नगर निगम सीएसआई अनिल नैन के नेतृत्व में सभी सेनेटरी इंस्पेक्टरों ने इस कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।सीएसआई अनिल नैन ने बताया कि शहर को स्वच्छ व साफ बनाने के लिए हरियाणा सरकार की ओर से स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जा रहा है। यह अभियान यह अभियान 17 अक्टूबर तक जारी रहेगा। पखवाड़े के तहत नगर निगम द्वारा विभिन्न माध्यमों से शहरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा। उन्होंने शहरवासियों से इस स्वच्छता अभियान को कामयाब बनाने के लिए नगर निगम का सहयोग करने की अपील की। ambala today news बायोमेडिकल वेस्ट के लिए नगर निगम ने कूडा ढोने वाले वाहनों पर लगाए पीले बैग
उन्होंने कहा कि शहरवासी खुले में कूड़ा न फेंका। नगर निगम की ओर से शहर में रखे गए सूखे व गीले कूड़े के लिए हरे व नीले रंग के डस्टबिनों में ही कूड़ा डाले। इनके अलावा बायोमेडिकल वेस्ट के लिए पीले रंग के डस्टबिन व बैग का ही इस्तेमाल करें। उन्होंने बताया कि सात अक्टूबर को मैटिरियल रिक्वरी फेसिलिटी सेंटर (एमआरएफ) पर काम किया जाएगा। इसके लिए आठ अक्टूबर को आरडब्ल्यूए के सहयोग से सभी वार्डों में सफाई अभियान चलेगा। इस तरह 17 अक्टूबर तक आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया जाएगा। मौके पर एसआई अमित कांबोज, एसआई गोविंद, एसआई बिट्टू, एसआई प्रदीप दहिया, एसआई कृष्ण, एसआई सचिन, एएसआई सुमित बैंस, एएसआई सतबीर आदि मौजूद रहे। ambala today news बायोमेडिकल वेस्ट के लिए नगर निगम ने कूडा ढोने वाले वाहनों पर लगाए पीले बैग