हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने कहा है कि हाल ही में हरियाणा सहकारी चीनी मिल प्रसंघ द्वारा तैयार की गई रिफाईंड शुगर ब्रांड की छोटी पैकिंग भी बनाई गई है जो सहकारी चीनी मिल, रोहतक में तैयार की जा रही है। हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने कहा है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा पूरे प्रदेश के चंहुमुखी विकास के साथ-साथ बावल का भी समग्र विकास करवाया जा रहा है । भविष्य में भी बावल क्षेत्र में विकास कार्यों में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने कहा है कि इस क्षेत्र में पानी की कमी को देखते हुए अब बावल विधानसभा क्षेत्र का ऐसा कोई गांव नहीं है, जिसको नहरी पेयजल योजना से न जोड़ा गया हो। हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोडऩे के लिए सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी की जा रही हिदायतों का पालन करें। दो गज की दूरी बनाकर रखें तथा मुंह को मास्क से ढंक कर रखें ताकि हम कोरोना जैसी महामारी से बच सकें।
- Home
- / Haryana, Main Story, National, Trending Story