ambala today news: पढ़िए खबर: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की लिखित परीक्षा कल, अंबाला डीसी विक्रम सिंह ने कही यह बड़ी बात

अंबाला कवरेज @ अंबाला।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 26 सितम्बर को पुलिस विभाग में सब इंस्पैक्टर (पुरूष) तथा सब इंस्पैक्टर (महिला) पदों की लिखित परीक्षा को शांतिपूर्वक एवं नकलरहित सम्पन्न करवाने के दृष्टिगत आज उपायुक्त विक्रम सिंह ने अपने कार्यालय में सम्बन्धित परीक्षा के लिए नियुक्त किए गये डयूटी मैजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक लेते हुए उन्हें आयोग की हिदायतों अनुसार परीक्षा का सफलपूर्वक आयोजन करवाने बारे निर्देश दिये। उपायुक्त विक्रम सिह ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि 26 सितम्बर को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा पुलिस विभाग में सब इंस्पैक्टर (पुरूष) तथा सब इंस्पैक्टर (महिला) पदों की लिखित परीक्षा आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि यह परीक्षा दो चरणों में आयोजित होगी। प्रथम चरण के तहत 26 सितम्बर को प्रात: 9 बजे से 10.30 बजे तथा इसी दिन दूसरे चरण के तहत दोपहर बाद 3 बजे से 4.30 बजे यह परीक्षा आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा के लिए 64 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। अम्बाला शहर व अम्बाला छावनी में 51 तथा 13 सैंटर मुलाना व बराड़ा में बनाए गये हैं। परीक्षा के दृष्टिगत 23 डयूटी मैजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए गये हैं। उपायुक्त ने बैठक के दौरान डीईओ निर्देश दिये कि सभी सैंटरों पर सभी मूलभूत सुविधाएं पानी, बिजली व अन्य सुविधाएं दुरूस्त हैं, इसकी लिखित में रिपोर्ट शनिवार तक उनके कार्यालय में देना सुनिश्चित करें। उन्होंने डयूटी मैजिस्ट्रेट को भी निर्देश दिये कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे, जैमर, वीडियोग्राफी, बायोमैट्रिक, सफाई व्यवस्था के साथ-साथ अन्य सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त हो गई हैं इसके लिए वे अपने-अपने परीक्षा केन्द्रो का निरीक्षण करना सुनिश्चित करें।ambala today news: पढ़िए खबर: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की लिखित परीक्षा कल, अंबाला डीसी विक्रम सिंह ने कही यह बड़ी बात

ambala today news: पढ़िए खबर: गृह मंत्री अनिल विज ने बदल दी इलाके की सूरत बन रहा मैडिकल कालेज

उन्होंने बैठक में यह भी कहा कि परीक्षा शुरू होने से पहले ट्रेजरी से पेपर लाने व शुरू होने तक का समय काफी अहम होता है। सम्बन्धित डयूटी अधिकारी को यह बात सुनिश्चित करनी है कि जो उन्हें परीक्षा से सम्बन्धित सामान मिल रहा है वह सील लगा होना चाहिए। सैंटर अधीक्षक जब इस सामान को ले तो वह सील होना चाहिए और जब परीक्षा शुरू होने से पहले इस सामान को खोला जाए तो उसकी वीडियोग्राफी होनी सुनिश्चित होनी चाहिए, इन सभी बातों का हमें विशेष ध्यान रखना है। इसके साथ-साथ सभी परीक्षा केन्द्रों पर एक ही समय में पेपर खोलें, इसकी भी वीडियोग्राफी होनी चाहिए।
उपायुक्त विक्रम सिंह ने बैठक में पुलिस विभाग से आये अधिकारियों को भी निर्देश दिये कि परीक्षा को नकलरहित एवं शांतिपूर्वक तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए सभी पुख्ता प्रबंध करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्र के बाहर किसी भी अभिभावक या अन्य को न खड़ा होने दें। जो भी हिदायतें है उसकी पालना सुनिचित होनी चाहिए। उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि बायोमैट्रिक स्टाफ, फ्रीक्सिंग स्टाफ, वीडियोग्राफी स्टाफ व जैमर स्टाफ के साथ-साथ स्कूल से सम्बन्धित स्टाफ कोई भी व्यक्ति परीक्षा केन्द्र के अंदर मोबाईल फोन नहीं लेकर जायेगा, इस बात का ध्यान रखें। उन्होंने यह भी बताया कि अम्बाला शहर व अम्बाला छावनी के लिए एसडीएम हितेष कुमार व बराड़ा के लिए एसडीएम बराड़ा गिरीश कुमार नोडल अधिकारी रहेगे।
उपायुक्त ने एक बार फिर स्पष्ट किया कि परीक्षा को लेकर जो भी हिदायतें है उसकी पालना सुनिश्चित होनी चाहिए। उन्होने कहा कि जो अभ्यार्थी परीक्षा देंगे उनकी वीडियोग्राफी होने के साथ-साथ जिस अभ्यार्थी की सिटिंग प्लान के मुताबिक सीट खाली है और वह अनुपस्थित है उसकी भी वीडियोग्राफी होनी सुनिश्चित होनी चाहिए। परीक्षा के दृष्टिगत पुलिस स्टाफ भी सभी जगहों पर पुख्ता प्रबंध करना सुनिश्चित करेगे।
उपायुक्त ने बैठक में यह भी कहा कि इस परीक्षा से पहले जितनी परीक्षाओं का आयोजन अभी हाल ही में करवाया गया है और उसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं। डयूटी से सम्बन्धित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने बेहतर समन्वय के साथ हिदायतों की पालना करते हुए परीक्षा का सफलपूर्वक आयोजन करवाया है। इसी उर्जा  व आत्मविश्वास के साथ 26 सितम्बर को होने वाली परीक्षा का सम्बन्धित स्टाफ सफलपूर्वक आयोजन करवाएं।
इस मौके पर एसडीएम हितैष कुमार मीणा, एसडीएम गिरीश कुमार, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग से सचिव लिगल राजीव डूटेजा, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार, डीएसपी रजनीश कुमार, जिला खजाना अधिकारी सुनीता गोस्वामी, कार्यकारी अभियंता रमन जागलान, जसविन्द्र मलिक के साथ-साथ अन्य सम्बध्ंिात अधिकारीगण मौजूद रहें।ambala today news: पढ़िए खबर: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की लिखित परीक्षा कल, अंबाला डीसी विक्रम सिंह ने कही यह बड़ी बात

ambala today news: गृह मंत्रालय द्वारा भेजे पत्र पर मुख्यमंत्री जल्द करें कारवाई :शुक्ला

Leave a Comment

और पढ़ें