अंबाला कवरेज @ अंबाला। कैंट विधानसभा क्षेत्र के सरसेहड़ी व चंदपुरा इलाके की सूरत गृह एवं शहरी स्थानीय निकाय मंत्री अनिल विज ने बदल दी है। वर्ष 2014 से पहले यह इलाका उपेक्षा का शिकार था जहां खस्ताहाल सड़कें एवं अव्यवस्थाओं का आलम था। मगर बीते 7 वर्षों में गृह मंत्री अनिल विज के प्रयासों से यह इलाका विकास की मुख्य धारा से जुड़ गया है। कभी टूटी सड़कों वाले इस इलाके में आज नई सरसेहड़ी रोड है जबकि चंदपुरा से बब्याल को जोड़ने के लिए टांगरी नदी पर पुल तक बना रहा है वहीं आगे होम्योपेथिक मेडिकल कालेज बनना प्रस्तावित है। गृह मंत्री अनिल विज के विशेष प्रयासों के कारण इस इलाके में विकास की बयार बहने लगी है जिससे लोगों का जीवन अब सुखद होने लगा है। हजारों की आबादी वाले सरसेहड़ी इलाके में कई उद्योग भी है जिन्हें नई सड़कों, सैकड़ों आधुनिक एलईडी लाइट्स एवं अन्य सुविधाओं का लाभ मिल रहा है। गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र के अंतिम छोर तक विकास हो इसके लिए वह कृतसंकल्प है। अब तक करोड़ों रुपए की लागत से सरसेहड़ी व आसपास इलाके में विकास कार्य किए गए हैं। लोगों ने जो-जो मांग रखी, उसे तुरंत पूरा किया गया। आगे भी क्षेत्र में विकास की बयार बहती रहे, इसको लेकर कार्य किए जाते रहेंगे।ambala today news: पढ़िए खबर: गृह मंत्री अनिल विज ने बदल दी इलाके की सूरत बन रहा मैडिकल कालेज
सरसेहड़ी में भाजपा किसान मोर्चा व बूथ प्रधान रणजीत सिंह विर्क ने बताया कि जब-जब विकास कार्यों की मांग को लेकर वह स्थानीय लोगों के साथ गृह मंत्री के पास गए उन्होंने कभी निराश नहीं किया। करोड़ों रुपयों की लागत से गृह मंत्री ने इलाके में विकास कार्य करवाए। प्रधान विर्क ने बताया कि जो विकास कार्य इलाके में हो चुके हैं वह अपने आप में विकास की कहानी को बयान कर रहे हैं। इस इलाके में पहले जर्जर सड़कों का जाल था, मगर अब करोड़ों की लागत से गलियां व मुख्य सड़क नई बन चुकी है। पहले दिन ढलते ही इलाके में अंधेरा छाता था, आज आधुनिक एलईडी लाइट से इलाका जगमग रोशनी से सराबोर हो रहा है। शक्ति प्रमुख कुलदीप सैनी ने कहा इलाके में आज पक्की सड़कें, स्ट्रीट लाइट, बेहतर ड्रेनेज और अन्य सुविधाएं यहां के लोगों को मिली है। आने वाले समय में आयुष मेडिकल कालेज और बब्याल को चंदपुरा से जोड़ने वाला टांगरी पुल बनते ही इलाके में बूम आ जाएगा। करोड़ों रुपए विकास कार्यों पर बीते 7 सालों में गृह मंत्री विज द्वारा लगाए जा चुके हैं जिससे क्षेत्र का जोरदार तरीके से विकास हो रहा है।


———————–
बीते वर्षों में इलाके में हुए प्रमुख विकास कार्य जिनसे बदली सूरत
– जगाधरी रोड रामपुर चौक से चंदपुरा तक 3 किलोमीटर लंबी रोड को पूरा नया बनाया गया । 4 करोड़ रुपए की लागत से बनी इस रोड के कारण यहां वाहन चालकों व निवासियों को राहत मिली है। 600 मीटर क्षेत्र में जहां सघन आबादी व बाजार है, वहां रोड के दोनों किनारों पर नाला बनाया गया है जिससे भविष्य में यहां पानी निकासी बेहतर होगी। रोड से पहले से कई फुट चौड़ी की गई है जिससे जाम से निजात मिला है। रोड बनने से चंदपुरा, रौलों, सरसेहड़ी व आसपास के गांव के निवासियों को फायदा मिला है।
– सरसेहड़ी में 24.50 लाख रुपए की लागत से मुख्य रोड से गुरुद्वारा श्री सूरजकुंड साहिब तक नई रोड बनाई गई।
– सरसेहड़ी में सवा एकड़ में शानदार पार्क को विकसित किया जा रहा है। 25 लाख रुपए की लागत से नई बाउंड्री वाल बनाई जा रही है। पार्क में झूले, पौधे, सैर करने एवं अन्य कई व्यवस्थाएं की जाएंगी।
– सरसेहड़ी में 400 एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाने का काम किया जा रहा है जोकि 90 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है। लाइट्स लगने से यह पूरा क्षेत्र जगमग रोशनी से नहाएगा।
– सरसेहड़ी में 18 लाख रुपए की लागत से सैनी धर्मशाला बनकर तैयार हो चुकी है और 20 लाख रुपए की लागत से वाल्मीकि धर्मशाला का निर्माण पूरा हो चुका है।
– सरसेहड़ी में 25 लाख रुपए की लागत से नया ट्यूबवेल स्थापित हो चुका है जिससे इलाके में पेयजल व्यवस्था सुधरी है। इसी तरह एक और नया ट्यूबवेल लगाने की प्रक्रिया चल रही है।
– सरसेहड़ी क्षेत्र की अलग-अलग कालोनियों व गलियों में करीब डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से कुल 5 किमी. लंबी नई गलियां बनाई जा चुकी हैं।
यह कार्य जो इस क्षेत्र में आगे पूरे होंगे
– सरसेहड़ी के ठीक साथ चंदपुरा में टांगरी नदी पर बब्याल-चंदपुरा को जोड़ने वाला पुल व अप्रोच रोड 11 करोड़ रुपए की लागत से बनाई जा रही है। यह पुल बनने से इलाके में क्रांतिकारी बदलाव होगा, लोगों को जगाधरी रोड का लंबा चक्कर काटने के बजाए कैंट आने के लिए शार्ट रास्ता मिलेगा और कनेक्टिविटी बेहतर होगी।
– चंदपुरा में ही होम्योपेथिक मेडिकल कालेज बनेगा, जिससे इलाके में जोरदार बदलाव होगा। कालेज बनने से यहां के लोगों के लिए रोगजार के ढेरों अवसर पैदा होंगे और बेहतर शिक्षा विद्यार्थियों को मिल पाएगी।ambala today news: पढ़िए खबर: गृह मंत्री अनिल विज ने बदल दी इलाके की सूरत बन रहा मैडिकल कालेज