अंबाला कवरेज @ अंबाला। राजकीय बहुतकनीकी अम्बाला शहर में चल रहे इंजीनियरिंग डिप्लोमा प्रथम वर्ष तथा डिप्लोमा लेटरल एंट्री हेतु दाखिलों में द्वितीय ऑनलाइन कॉउंसलिंग के पश्चात जो सीटे खाली बची है उनको अब संस्थान में ही संस्था स्तर की मैन्युअल काउन्सलिंग के द्वारा भरा जायेगा | संस्था स्तर पर सीट आवंटन की प्रक्रिया 30.09.2021 व 01.10.2021 को होगी और सीट के आवंटन के बाद अभ्यर्थी को आवंटित सीट के बारे में उसके द्वारा दर्ज कराये गए मोबाइल नंबर पर सुचना दे दी जायेगी | संस्थान द्वारा इस तृतीय कॉउंसलिंग , जो की एक ओपन कॉउंसलिंग होगी, हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं। ये आवेदन ऑनलाइन अथवा स्वयं संस्थान में आकर जमा कराए जा सकते हैं। काउंसेलिंग दिनांक 30.09.2021 तथा 01.10.2021 को होना निश्चित हुआ है तथा इसके लिए संस्थान में दिनांक 28.09.2021, 2:00 बजे तक आवेदन पत्र अवश्य जमा हो जाने चाहिए। संस्थान के प्रधानाचार्य श्री डा राजीव सपरा ने बताया की कोई भी छात्र / छात्रा जो डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश लेना चाहता है वो इस तृतीय काउंसलिंग हेतु संस्थान में आवेदन कर सकता है। आवेदन पत्र का प्रारूप संस्थान की वेब साइट gpambala.ac.in पर उपलब्ध है तथा इसके बारे में संपूर्ण जानकारी जैसे दाखिले हेतु पात्रता, शर्तें इत्यादि तकनीकी शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www.hsbte.org.in पर उपलब्ध डिप्लोमा प्रॉस्पेक्टस 2021 से देखी जा सकती है ।
संस्थान के एडमिशन इंचार्ज श्री धर्मवीर ने बताया कि दाखिला लेने के लिए अभ्यर्थी को 02.10.2021 तक टोकन फीस (2500 रुपए लड़को के लिए ओर 2000 रुपए लडकियों के लिए) जमा करानी होगी | टोकन फीस जमा न कराने पर आबंटित सीट रद्द कर दी जाएगी (टोकन फीस का यदि पहले से भुगतान कर दिया गया है तो दोबारा से भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है)|ambala today news: पढ़ीए खबर राजकीय बहुतकनीकी संस्थान के प्राचार्य राजीव सपरा ने विद्यार्थियों को लेकर कही यह बड़ी बात
ambala today news: जीएनजी कॉलेज में सात दिवसीय सामाजिक पर्यावरण संवेदीकरण अभियान का हुआ आगाज
जो भी अभ्यर्थी तीन साल के डिप्लोमा इंजीनियरिंग कोर्सेज व डिप्लोमा इंजीनियरिंग (लेटरल एंट्री) कोर्सेज में दाखिला लेने के इच्छुक है परंतु किसी कारणवश ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म नहीं भर पाए थे उनके लिए डिप्लोमा कोर्सेज में दाखिला लेने का सुनहरा अवसर है| जो भी अभ्यर्थी आवेदन करना चाहता है वो संस्थान कि वेबसाइट gpambala.ac.in से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर के उसे भरकर तथा साथ में आवश्यक सर्टिफिकेट, जैसे योग्यता मेट्रिक का अंकपत्र/ प्रमाणपत्र, जाती प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, बीसी /टी ऍफ़ डब्लू/ ईडब्लू एस इत्यादि के प्रमाण पत्र आदि, की स्वयं सत्यापित प्रतियों को संलग्न कर के स्वयं संस्थान में जमा करा सकता है। अन्य ज़िलों के अभ्यर्थी अथवा दूर के अभ्यर्थी अपने पूरी तरह से भरे हुए आवेदन पत्र को प्रमाणपत्रों के साथ ई मेल द्वारा gpaadmission@gmail.com पते पर भेज सकते हैं। उन्होंने बताया की अधिक जानकारी के लिए संस्थान के हेल्प लाइन नंबर 9306287590 पर संपर्क किया जा सकता है।