अंबाला कवरेज @ चंडीगढ़। सेक्टर 46 में नार्थ रिज इंटरनेशनल स्कूल में हुआ आयोजित इंडियाज सुपरमॉडल मिस मिसेज 2021-22 इस मेगा इवेंट के आयोजक यतिन गुप्ता ने बताया कि कोविड के पश्चात यह चंडीगढ़ में होने वाला पहला मेगा आयोजन है जिसमें अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने व विजेताओं के लिए नेशनल प्लेटफार्म पर परफॉर्मेंस का मौका दिया जाएगा। कार्यक्रम के शमा रोशन के लिये विशेष तौर पर जानी मानी समाजसेवी, व एन जी ओ की संचालिका रितु गर्ग ने किया , मुख्य अतिथि रहे सुभाष व राधिका चोपड़ा । सुरिंदर शिंदा ने खास तौर शिरकत कर नवोदित कलाकारों की हौसलाअफजाई की । रिजल्ट्स इस प्रकार रहे
कैटगरी मिस: फर्स्ट : नताशा नागपाल, फर्स्ट रनर अप : यशिका शर्मा, सेकेण्ड रनर अप सुखविंदर कौर
कैटगरी मिसेज : फर्स्ट पूजा मुंजाल, फर्स्ट रनर अप मनप्रीत कौर, सेकेण्ड रनर अप संध्या सिंह




विनर किड्स बॉयज (4-7): फर्स्ट : मनन गुप्ता, फर्स्ट रनर अप नयन, सेकेण्ड रनर अप अयान …..
गर्ल्स विनर अमीशी गुलाटी, फर्स्ट रनर अप: रुबानी सिंह, सेकेण्ड रनर अप: अयशनी
विजेता किड्स (7-10): बॉयज फर्स्ट कणव भारद्वाज,फर्स्ट रनर अप: हेताक्ष जिंदल, द्वितीय रनर अप: हृदय पुष्कर्ण ……लड़कियां विजेता: अवनि, प्रथम रनर अप: गीत, द्वितीय रनर अप: समीरा सहगल
विजेता बच्चे (10-15): लड़के विजेता: तन्मय सहगल, प्रथम रनर अप: रिधिम खुराना, सेकेण्ड रनर अप: दक्षम गौतम …..
लड़कियां फर्स्ट : हेतल संधू, फर्स्ट रनर अप: दिशा बर्मन, सेकंड रनर अप : दीपाक्षी खेरा
Ambala today news: पढ़िए खबर: इंडियाज सुपर मॉडल मिस मिसेज व किड्स 2021 के मेगा शो सम्पन्न