अंबाला कवरेज @ मुंबई। सोनी सब के ‘हीरो-गायब मोड ऑन’ में एक हैरतअंगेज मोड़ आने वाला है, क्योंकि हीरो (अभिषेक निगम) पुलिस कमिश्नर को मार देता है और शुक्राचार्य (अजय गेही) द्वारा दिये गये तीसरे टास्क को अंजाम देता है। इस शो के अपकमिंग एपिसोड्स दर्शकों के लिये उम्मीद की एक किरण लेकर आयेंगे। दरअसल संध्या (श्वेता दाधीच) बंटू (अभिषेक शर्मा) और अदिति (तुनिषा शर्मा) को संभावित अमृत के बारे में बताती है, जो हलाहल के असर को खत्म कर देगा और वीर को उसके असली रूप में लेकर आयेगा। सप्ताह के आखिर में ये एपिसोड्स एक दु:खद एवं एक आनंददायक अंत लेकर आने वाले हैं। इस बार शुक्राचार्य को वीर के हाथों हार का सामना करना पड़ेगा, लेकिन हमारे प्यारे वीर को इस दौरान एक बेहद खास शख्स को गंवाना पड़ता है। संध्या, हीरो को बचाने में कोई कसर नहीं छोड़ती है और शुक्राचार्य को वीर से दूर रखने के लिये एक योजना बनाती है। वह बंटू और अदिति को बताती है कि अमृत कहां पर है और उसे किस तरह प्राप्त किया जा सकता है। इस बीच, वह शुक्राचार्य का ध्यान भटकाती है और अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करके शुक्राचार्य को अमृत को ढूंढने से रोकने की हर संभव कोशिश कर रही है। वह उसे अकेले ही हराने का दृढ़ निश्चय कर चुकी है और अपनी जान की परवाह किये बिना बहादुरी से उसका सामना करती है। इस बीच अदिति और बंटू उस अमृत का पता लगा लेते हैं, जो वीर को ठीक कर देती है और आखिरकार वीर पर से हलाहल का असर खत्म हो जाता है। लेकिन वीर को क्या पता कि उसे यह जीत एक बहुत बड़ी कुर्बानी देकर हासिल हो पाई है।Ambala today news: पढ़िए खबर: शुक्राचार्य की हार और हीरो की जीत से आयेगा हीरो-गायब मोड ऑन में एक नया ट्विस्ट
ambala today news शहर में होंगे 9.60 करोड़ से 43 विकास कार्य, आयुक्त ने दी प्रशासनिक स्वीकृति
क्या वीर इस सदमे से उबर पायेगा? शुक्राचार्य अपनी हार का बदला कैसे लेगा?
शुक्राचार्य की भूमिका निभा रहे अजय गेही ने कहा, ”’शुक्र के लिये यह एक सबसे अधिक मुश्किल घड़ी है, क्योंकि सिरों को लाते समय उसे इस बात का अंदाजा था कि वह हीरो को असुर योद्धा के सिर में बदलने की अपनी योजना में नाकाम हो सकता है, क्योंकि संध्या को पता है कि वह अमृत कहां है, जो वीर को ठीक कर सकता है। इस नई घटना ने उसे निराश कर दिया है और वह टूट चुका है। इस सीन को करते समय, मेरा लक्ष्य दर्शकों को सरप्राइज करना और यह सुनिश्चित करना था कि मैं शुक्र की भावनाओं के साथ न्याय कर पाऊं, क्योंकि यह एक गंभीर हार है और वह हमेशा ही हीरो से एक कदम आगे रहा है। हमारे दर्शकों के लिये यह देखना दिलचस्प होगा कि अब आगे क्या होने वाला है और शुक्र की अगली चाल क्या होगी एवं कैसे मुकाबला करेगा। तो, शो में ऐसे ही कई और रोमांचक सीक्वेंस देखते रहिये और हमें ऐसे ही अपना प्यार एवं सपोर्ट देते रहिये।”
वीर ऊर्फ हीरो की भूमिका निभा रहे अभिषेक निगम ने कहा, ”शो के एपिसोड्स में एक रोमांचक मोड़ आ गया है। शो की कहानी कुछ ऐसी हो गई है, जिसकी मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी, क्योंकि यह कुछ ऐसा है, जैसा मेरा किरदार नहीं है। शुक्राचार्य के खिलाफ यह जीत हीरो की अब तक की सबसे बड़ी जीत है, क्योंकि उसने न सिर्फ दुनिया को बचाने के लिये दूसरों से मुकाबला किया, बल्कि यह उसकी खुद के साथ लड़ाई थी। यह सप्ताह मेरे लिये एक कलाकार के तौर पर भी भावनाओं से भरपूर था। मैं उस स्थिति को महसूस कर सकता हूं, जिसमें वीर फंसा हुआ है। वह एक बुरी शक्ति में तब्दील हो गया था और यह मेरे लिये पूरी तरह से एक नया अनुभव था। इसमें हमारे दर्शक वीर का एक नया लुक देखेंगे और साथ ही उन्हें घटनाओं का हैरतअंगेज मोड़ भी देखने को मिलेगा। यह जीत सुख-दु:ख का एक मिला-जुला अनुभव है और सिर्फ अपकमिंग एपिसोड्स में ही पता चल पायेगा कि हीरो ने शुक्राचार्य को कैसे हराया।”
देखते रहिये ‘हीरो-गायब मोड ऑन‘ हर सोमवार से शनिवार, शाम 7:30 बजे सिर्फ सोनी सब परAmbala today news: पढ़िए खबर: शुक्राचार्य की हार और हीरो की जीत से आयेगा हीरो-गायब मोड ऑन में एक नया ट्विस्ट