अंबाला कवरेज @ अंबाला। समाज सेवी पायल ने कहा कि दुनिया खूबसूरत चीजों से भरी है। लेकिन उस खूबसूरती का लाभ तभी ले पाएंगे जब आपको खुशी की समझ हो। इसलिए खुशी में मन रमाएं। जब आप खुशी की कद्र करने लगेंगे तो आपको इससे ऐसी खुशी मिलने लगेगी, जैसी भूख लगने पर स्वादिष्ट भोजन से मिलती है। धन्यवाद की आदत सकून व राहत देती है। इसलिए दिन के किसी भी समय ईश्वर को याद करना न भूलें। उन्हें इस अमूल्य जीवन देने के लिए धन्यवाद दें। संवेदनशील बनें। हृदय के दरवाजे खोल कर रखें। दूसरों के सुख-दुख को महसूस करें और उनमें शामिल हों। स्नेह, प्यार, मित्रता, रिश्ते आदि सुख और खुशी देते हैं। समाज सेवी पायल ने कहा कि हम जीवन में जो भी करते हैं, खुशी पाने के लिए करते हैं, लेकिन दुर्भाग्य से खुश रहना काफी मुश्किल काम लगता है। हमें लगता है कि खुश रहने के लिए कुछ खास तरह के हालात होने चाहिए, तभी हम खुश रह सकते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है। सद्गुरु बता रहे हैं कुछ आसान से नुस्खे जिन्हें अपना कर हर हाल में, हम खुश रह सकते हैं। अपनी दिनचर्या की छोटी-छोटी चीजों में आनंद ढूंढें। बिस्तर की सफाई, भोजन के स्वाद, कपड़ों के रंग और डिजाइन, घर से दफ्तर का सफर हर जगह खुशियों को तलाशें। मन प्रसन्न हो तो सेहत भी अच्छी रहती है, खुश रहने के लिए ये सुझाव अपनाएं। अपनी सोच सकारात्मक रखें और ऐसे लोगों के साथ रहें, जिनसे आपको प्रेरणा मिल सके। खुश रहना चाहते हैं और अपने रिश्तों को बरकरार रखना चाहते हैं, तो सबसे पहले हर बात पर बिना जाने दखल देना बंद कर दें। इससे आप हमेशा खुद को खुश महसूस करेगें। समाज सेवी पायल ने कहा कि अगर आप लाइफ में हमेशा खुश रहना चाहते हैं, तो सभी लोगों से एक मुस्कान के साथ बात और दोस्ती करें। इससे जहां आपको नए दोस्त मिलेगें, जिनसे आप वक्त-वक्त पर कई सारी चीजें सीख सकते हैं। इसके अलावा दोस्ती करने से छोटी-बड़ी परेशानियों को हल करने में भी मदद मिलती है।ambala today news: पढ़िए खबर:दुनिया खूबसूरत चीजों से भरी है, लेकिन उस खूबसूरती का लाभ तभी ले पाएंगे जब आपको खुशी की समझ हो: पायल
समाज सेवी पायल ने कहा एक उदाहरण देते हुए कहा कि एक बार एक दुखी व्यक्ति अपने जीवन के दुखों से परेशान होकर महात्मा बुद्ध के पास गया और उनके कदमों में गिरकर बोला -हे महात्मन’ मैं अपनी जिंदगी की समस्याओं से तंग आ गया हूं। एक समस्या निपटाता हूं तो दूसरी समस्या आ जाती है, दूसरी को निपटाना हूं तो तीसरी समस्या खड़ी हो जाती है। मैं तो बिल्कुल परेशान हो चुका हूं। मैंने सुना है कि आप महाज्ञानी और ईश्वर के परम भक्त हैं इसलिए मैं आपके पास आया हूं।अब आप ही कोई ऐसा उपाय बताईए। जिससे मेरी सारी समस्याएं बिल्कुल समाप्त हो जाए। महात्मा बुद्ध बोले- ठीक है ?उपाय तो मैं बता दूंगा, परंतु अभी नहीं कल बताऊंगा। मगर इसके लिए तुम्हें मेरा एक काम करना होगा। तुम्हें आज रात मेरे ऊंटों के बसेरे में पहरा देना होगा और जब सभी ऊंट बैठ जाए तो तुम भी सो जाना।
पायल ने कहा कि मगर ध्यान रहे जब तक एक भी ऊंट खड़ा रहे सोना मत। वह व्यक्ति बोला- ठीक है। फिर वह व्यक्ति वहां से चला गया। दूसरे दिन सुबह जब वह व्यक्ति महात्मा बुद्ध के पास आया तो महात्मा बुद्ध उसकी लाल-लाल आंखें देखकर बोले- लगता है तुम रात भर सोए नहीं हो। वह व्यक्ति बोला- हां महात्मन’ मैं रात भर सो नहीं पाया क्योंकि वहां तो सैकड़ों ऊंट थे। एक उंट बैठता तो दूसरा खड़ा हो जाता, दूसरा बैठता तो तीसरा खड़ा हो जाता। रात भर में कभी भी सभी उंट एक साथ बैठे ही नहीं इसलिए मैं रात भर जागता रहा। महात्मा बुद्ध बोले- बिल्कुल इसी तरह हमारी जिंदगी है। जिंदगी की समस्याएं कभी खत्म नहीं होती होगी क्योंकि समस्याएं हमारी जिंदगी के महत्त्वपूर्ण अंग हैं। इसलिए अगर तुम अपनी जिंदगी में खुश रहना चाहते हो तो? तुम्हें इन समस्याओं में ही खुश रहना होगा क्योंकि फूलों का राजा गुलाब भी कांटो के बीच ही खिलता है। जैसे कमल का फूल कीचड़ में खिलता है उसी तरह तुम्हें भी समस्याओं के बीच में ही खुश रहना सीखना होगा। धैर्य और संतोष के साथ जिंदगी जीना सीखना होगा। तभी तुम अपनी जिंदगी में खुश रह पाओगे। समाज सेवी पायल ने कहा कि हर बात में हँसी है, हर बात में खुशी है। अन्तर केवल हमारे सोचने और समझने का है। यदि हम प्रयास करें तो अपने चारों ओर बिखरी खुशियों को संचित कर सकते है। सभी को अपना बनाते चलें। खुशियाँ और गम मिलकर बांटे क्योंकि हम प्राय: सुनते है कि खुशी बाँटने से दुगनी होती है और गम बाँटने से आधा रह जाता है। जितना हो सके, दूसरों को खुशी देने के विषय में सोचें, उस से हमें एक अद् भुत आनन्द की प्राप्ति होगी।ambala today news: पढ़िए खबर:दुनिया खूबसूरत चीजों से भरी है, लेकिन उस खूबसूरती का लाभ तभी ले पाएंगे जब आपको खुशी की समझ हो: पायल
ambala today news: पढ़िए खबर: गृह मंत्री अनिल विज ने बदल दी इलाके की सूरत बन रहा मैडिकल कालेज