अंबाला। भारतीय जनता पार्टी के नेता संदीप सचदेवा ने अमेठी से हारें हुए कागेस के प्रत्याशी राहुल गाँधी पर जारी बयान में कहा कि राहुल गांधी ना कल किसानों के साथ थे, ना आज हैं ओर ना आगे कभी होंगे। उनका किसानों के साथ दिखावे का आंदोलन दिखावे की राजनीति और दिखावे की फोटो खिंचवाने की उनकी चाहत हरियाणा में दम तोड़ती नजर आई। जो किसान नेता अपने राज्य सरकार पंजाब में 3 दिन तक किसानों के बीच शाही ठाठ से दौरा करता रहा उसी किसान नेता को जब जमीनी हकीकत पर किसानों के लिए संघर्ष के बीच दिन गुजारने पड़े तो हरियाणा का अपना प्रस्तावित 2 से 3 दिन का दौरा 3 से 4 घंटे में ही समाप्त करके हमारे किसान नेता हरियाणा को अलविदा कह गए। संदीप सचदेवा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को झूठी हमदर्दी झूठे दिखावे की राजनीति और किसानों के साथ छल करने के लिए उनसे माफी मांगने चाहिए, किसानों की हमदर्द बनकर उनके नाम पर आंदोलन करके अपनी खोई हुई राजनीतिक जमीन हासिल करने के लिए कांग्रेस पार्टी पहले भी किसानों का उपयोग करती रही है और आज फिर उनके नामों पर सवार है। कांग्रेस ने किसानों में और आम जनता में कृषि कानूनों को लेकर जो भ्रम फैलाया है उसका आने वाले समय में देश के किसान और आम जनता उनको भरपूर सबक सिखाएंगे। कांग्रेस बार-बार इस प्रकार की गंदी और घटिया राजनीति करके खुद को राजनीति में स्थापित करना चाहती है परंतु अब वह भूल गई कि देश की जनता जाग चुकी है और उन्होंने कांग्रेस के द्वारा खोखले नारों की राजनीति पर विश्वास करना बंद कर दिया है। जनता काम चाहती है और काम अगर कोई कर रहा है तो वह मोदी सरकार कर रही है। मोदी सरकार ने जिस प्रकार देश हित में कड़े और सख्त फैसले लिए, जिनके लिए एक मजबूत राजनीतिक इच्छाशक्ति की जरूरत होती थी वह मोदी जी ने कर दिखाया है क्योंकि वोटों की राजनीति ना कर के देश के आम लोगों का जीवन सुगम हो देश के आम लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले और उनका जीवन स्तर ऊंचा हो इसके लिए मजबूत फैसले और मजबूत राजनीतिक इच्छाशक्ति जो मोदी जी ने दिखाई है वह भारत के वर्तमान के साथ-साथ इतिहास में भी स्वर्णिम युग होगा। ambala today news पढ़िए खबर किसने कहा कि झूठी राजनीति करने और फोटो खिंचवाने के लिए राहुल गांधी हरियाणा आए थे
कांग्रेस ने जिस प्रकार नौटंकी करके किसानों के साथ छलावा किया है उसके लिए हरियाणा का किसान उनको कभी माफ नहीं करेगा अगर कांग्रेस को किसानों की इतनी ही पड़ी है तो जीस अमरिंदर सिंह के साथ 3 दिन तक किसान किसान खेत खेत ट्रैक्टर ट्रैक्टर पर घूमते रहे वह हरियाणा के लिए ना तो हरियाणा का पानी ला सके, न अपनी सरकार को यह कह सकें कि हरियाणा को उनके हिस्से का पानी देकर वह किसानों की मदद के लिए खड़े हैं कि झूठी राजनीति करने और फोटो खिंचवाने के लिए राहुल गांधी हरियाणा आए थे जिसकी सभी हरियाणा वासी और सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता कड़े शब्दों में निंदा करते हैं और इस अवसर पर सचदेवा ने किसान भाइयों से अपील की कि वह अपने हठधर्म को छोड़कर सरकार के साथ बातचीत करने के लिए आगे आए कृषि कानूनों को लेकर जितने भी संशय उनके मन में है प्रदेश की भाजपा सरकार और देश की भाजपा सरकार उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए हर समय तत्पर है और उनके संदेह दूर करने को तत्पर हैं! यदि फिर भी उनको लगता है कि किसी एक मुद्दे पर बदलाव की जरूरत है तो किसानों के हित में भारतीय जनता पार्टी कानूनों में बदलाव को करने का मादा भी रखती है और जनहित में अगर जरूरी हुआ तो बदलावों को करने का साहस भी रखती है। उनहोंने कहा कि लोकतंत्र में अपनी बात कहने का हक सबको है परंतु टकराव की स्थिति दोनों ही पक्षों के लिए नुकसानदेह होती है इसलिए किसान भाइयों से अपील की वे टकराव की राजनीति को छोड़कर बातचीत से इन कृषि कानूनों के हल का रास्ता निकालें यही सच्चा लोकतंत्र होगा। ambala today news पढ़िए खबर किसने कहा कि झूठी राजनीति करने और फोटो खिंचवाने के लिए राहुल गांधी हरियाणा आए थे