अंबाला। अंबाला शहर स्थित सेंट जोसफ स्कूल में अध्यापक दिवस मनाया गया। कोविड-19 को मद्देनजर रखते हुए इसे सीनियर व जूनियर दो वर्गों में मनाया गया। सोशल डिसटेंसिंग को निभाते हुए अध्यापिकाओं ने कईं मनोरंजक प्रोग्राम जैसे डाँस, और गीत गाकर व केक कटिंग कर इस स्पैशल दिन को यादगार रूप से मनाया। इस प्रोग्राम के दौरान कईं अध्यापिकाओं ने स्कूल की अपनी खट्टी-मीठी यादों को ताजा करते हुए अपने अनुभवों को सांझा किया।कार्यक्रम के अन्त में डायरैक्टर व डिप्टी डायरैक्टर द्वारा सीनियर वर्ग में मिस अलका , मीडिल वर्ग में मिस मनमीत व जूनियर वर्ग में मिस शिवानी चंडोक को बैस्ट टीचर के रूप में व मिस्टर प्रवीण को उनकी अत्याधिक मेहनत व लगन के साथ हर क्षेत्र में बेहतरीन भूमिका निभाने के लिए ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। इसके पश्चात डायरैक्टर, डिप्टी डायरैक्टर व प्रिंसीपल द्वारा सभी टीचर्स को बधाई दी गई। डायरैक्टर ने अपनी टीचर्स की मेहनत व लगन को देखते हुए कहा कि टीचर्स राष्ट्र का निर्माण करने व एक बच्चे को भावी तथा कुशल डॉक्टर, इंजीनियर , नेता और एक अच्छा इंसान बनाने में अहम भूमिका निभाती है।
- Home
- / Ambala, Main Story, National, Trending Story