ambala today news शिमला  से किराए पर टैक्सी लेकर आए युवकों ने अंबाला के कालपी ओवरब्रिज के नजदीक गोली चला लूटी गाड़ी

अंबाला कवरेज। शिमला के कुमारसेन से किराए पर गाड़ी लेकर आए दो युवकों ने कालपी ओवरब्रिज के नजदीक पंचकूला हाईवे पर गाड़ी चालक व उस के साथी को गोली मार उन से गाड़ी लूटने का मामला सामने आया है।   इस वारदात में लुटेरे युवक चालक को घायल कर उस के हाथ पैर बांध खेतों में फेंक गए और गाड़ी लूट फरार हो गए। गोली चलने की यह वारदात रविवार की रात के करीब 10 बजे घटित हुई। सूचना मिलते ही मुलाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।  सुबह मुलाना पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से  निरीक्षण किया । सीने आफ क्राइम की टीम ने भी भी मौके पर पहुंच साक्ष्य जुटाए।  पुलिस अब लूट व गोली चलाने वाले युवकों की तलाश में जुट गई है ।लूट की वारदात को अंजाम देने वाले युवक इसी गाड़ी में सवार होकर आए थे और युवकों ने मुलाना के नजदीक पहुंच गोली चला गाड़ी लूट फरार हो गए। पीड़ित गाड़ी चालक नवल किशोर की शिकायत के आधार पर मुलाना पुलिस मामला दर्ज कर आगामी जांच में जुट गई।
यह था पूरा मामला:
पुलिस को दी शिकायत में गाड़ी चालक नवल किशोर ने कहा कि वह हिमाचल प्रदेश के कुमारसेन का रहने वाला हैं और टैक्सी चलाने का काम करता है । दो युवको ने उस की  गाड़ी शिमला के कुमार सेन से यमुनानगर के लिए किराए पर की थी  युवकों ने उन्हें बताया था कि उन के  बीवी बच्चे यमुनानगर में है और उन को वहां से उनको बिठाकर लाना है । जिस के बाद 10 हजार रुपये किराए में बात तय हो गया। उन दोनों लड़कों ने उन्हें में से   एक  ने स्वयं को रोहतक का रहने वाला बताया था वहीं दुसरे ने खुद को उत्तरप्रदेश  का रहने वाला बताया । तीन जनवरी को वह दोनों युवक उस की गाडी में  देथल गांव में यमुनानगर जाने की बात कहकर बैठ गए ।। जैसे ही रात के 11 बजे उन की गाड़ी मुलाना के नजदीक कालपी ओवरब्रिज पर पहुंची उन युवकों ने लघुशंका के लिए गाड़ी रोकने की बात कही। गाड़ो को रोकते ही युवक ने गोली चला दी। जिस में उस का साला गम्भीर रूप से घायल हो गया। वहीं दोनों युवक उसे चोटिल कर उस के हाथ पांव बांध खेतों में फेंक गए और गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गए । ambala today news शिमला  से किराए पर टैक्सी लेकर आए दो युवकों ने कालपी ओवरब्रिज के नजदीक गोली चला लूटी गाड़ी
चालक के हाथ पांव बांध खेतों में फेंका, दूसरे को मृत समझ कर फेंक फरार हुए लुटेरे युवक:
गाड़ी चालक ने  आपबीती सुनाते हुए कहा कि उस ने उन दोनों युवकों को अपनी गाड़ी में बिठा लिया और कुमार सेन से चल दिया। रास्ते मे धर्मपुर से उस ने अपने साले सुनील को अपने साथ ले लिया। गाड़ी वह ड्राइव कर रहा था जबकि उस का साला साथ वाली सीट पर बैठा हुआ था।धर्मपुर जिला सोलन से वह चारों लोग गाड़ी में बैठकर यमुनानगर के लिए चले  ।
जैसे ही उन की गाडी मुलाना के नजदीक  कालपी ओवर ब्रिज के पास पहुंची तो पीछे बैठे दोनो युवकों ने लघुशंका के लिए गाड़ी रोकने की बात कही  । जैसे ही उन की बात मानते हुए गाडी थोडी धीमा किया गया तभी उसी समय पिछे बैठे लड़के ने उस के साले के कान पर गोली मार दी  ।  फिर दोनो युवकों ने उसे भी पकड लिया और गाड़ी  एक लिंक रोड की तरफ मोड़  दिया ।  उन में से एक युवक ने बैल्ट व सर्वेटर निकालकर उस की बाजु को पिछे बांध दिया ।  वह  युवक  उस के साले को मरा हुआ समझ कर खेतों में फेंक गए तथा उसे भी उन युवकों ने खेतों में फेंक दिया व उस का मोबाईल व पर्स निकाल कर ले गए।
चालक ने अपने हाथ पांव खोल ग्रामीणों से मांगी मदद:
लुटेरों द्वारा गाड़ी लुटे जाने के बाद चालक ने अपने हाथ पांव खोल गांव में जाकर ग्रामीणों से मदद मांगी । जिस के बाद ग्रामीण वारदात स्थल पर पहुंचे और वारदात की सूचना मुलाना पुलिस को दी। ग्रामीणों ने एम्बुलेंस को बुला दोनों घायलों को मुलाना एमएम अस्पताल भेजा। जहां गोली लगने से  गंभीर रूप से घायल हुए सुनील का उपचार जारी है। सुबह तक घायल हुए सुनील व नवल के परिजन भी मुलाना पहुंच चुके थे। ambala today news शिमला  से किराए पर टैक्सी लेकर आए दो युवकों ने कालपी ओवरब्रिज के नजदीक गोली चला लूटी गाड़ी
चालक को भी लुटेरे युवक मार रहे थे गोली, बीवी बच्चों की दुहाई देकर बचा गाड़ी चालक:
आर्टिका गाड़ी के चालक नवल ने बताया कि दोनों युवकों ने उसे बांध कर खेतों में फेंक दिया और उस भी पिस्टल तान ली। चालक द्वारा परिवार व बच्चों की दुहाई देने पर युवकों ने कहा लेकिन कि बच्चे की दुहाई न देता तो अभी गोली मार देते। इस के बाद चालक को बंधी अवस्था मे फेंक वह दोनों गाड़ी लेकर यमुनानगर की तरफ चले गए । फिर थोड़ी देर बाद चालक ने खुद जो खोल हिम्मत करके नजदीक बने घर में जाकर आवाज लगाई जिस के बाद ग्रामीणों ने उन की मदद की । पुलिस को सूचना दे उन्हें एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया।
कोट्स
गोली लगने से कार चालक का साला घायल हुआ है। जोकि अस्पताल में उपचाराधीन है। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है । उनकी तलाश जारी है  ,जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
राजेश कुमारमुलाना थाना प्रभारी  ambala today news शिमला  से किराए पर टैक्सी लेकर आए दो युवकों ने कालपी ओवरब्रिज के नजदीक गोली चला लूटी गाड़ी

Leave a Comment

और पढ़ें