ambala today news अंबाला शहर के सभी वार्ड में से विकास कार्यों में नंबर वन पर होगा वार्ड 18: अशोक वर्मा

अंबाला कवरेज @ अंबाला। नगर निगम चुनाव में एचडीएफ से अंबाला शहर वार्ड नंबर 18 से पार्षद उम्मीदवार अशोक वर्मा ने मंगलवार को विभिन्न एरियों में डोर टू डोर जनसंपर्क किया। अशोक वर्मा ने लोगों से 27 तारीख को अधिक से अधिक वोट एचडीएफ के चुनाव चिन्ह कप प्लेट के निशान पर डालने की अपील की। अशोक वर्मा ने लोगों को विश्वास दिलाया कि जब वार्ड की जनता उन्हें पार्षद चुनेगी तो वे सदैव वार्ड की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। पार्षद उम्मीदवार अशोक वर्मा ने कहा कि पार्षद बनने पर वे अपने वार्ड का चंहुमुखी विकास करवाना ही उनका लक्ष्य होगा। उन्होंने कहा कि वार्ड में सीसीटीवी कैमरे, पीने के पानी की समुचित व्यवस्था, स्ट्रीट लाइटें, टूटी हुई सड़कों को पक्का करवाकर वे वार्ड का कायाकल्प करवाएंगे ओर यह तभी संभव है जब वार्ड की जनता अपने आर्शीवाद के रूप में मु­ो अधिक से अधिक वोट देकर विजयी बनाएगी। अशोक वर्मा ने कहा कि वार्ड के साथ-साथ हमें अंबाला शहर का भी विकास कार्यो करवाना है, इसलिए अंबाला की एचडीएफ से मेयर प्रत्याशी अमीषा चावला को भी अधिक से अधिक वोट देंकर जीत दिलवाने का काम करें। ambala today news अंबाला शहर के सभी वार्ड में से विकास कार्यों में नंबर वन पर होगा वार्ड 18: अशोक वर्मा

 

ambala coverage 22 december 2020 (epaper)

दूसरी तरफ महिला मोर्चा ने पार्षद उम्मीदवार अशोक वर्मा को जीत दिलाने के लिए दिन-रात एक की हुआ है, क्योंकि महिलाओं के डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान में महिलाएं दिन के साथ-साथ रात के समय भी लोगों से जनसंपर्क करके पार्षद उम्मीदवार अशोक वर्मा, मेयर प्रत्याशी अमीषा चावला व एचडीएफ के बारे में जनता को विस्तार से जानकारी दे रही है। महिला मोर्चा ने लोगों से अपील कि की अधिक से अधिक वोटों से पार्षद उम्मीदवार अशोक वर्मा, मेयर प्रत्याशी अमीषा चावला को जीतवाने का काम करें, ताकि आपका अपना अंबाला शहर व वार्ड नंबर 18 विकास कार्यों में नंबर वन बने सकें। इस अवसर पर पूनम वर्मा, अमृत कौर, मंजू शर्मा, गुरप्रीत, तारा, पिंकी शर्मा, सोनिया अन्नू अग्रवाल, काजल, रजनी शर्मा, कमलेश, पोहली, पूर्व सरपंच गुरमीत सिंह, गुलशन, काका सिंह सौंडा, जीवन नंबरदार, सोहन लाल, भूपिंद्र वर्मा, कुलबीर पूर्व सरपंच, गुरबचन उर्फ काका, अंकित मनचंदा, अजय रोहर, शिवांश वर्मा, राहुल, भूषण वर्मा, राजेश वर्मा, अमरनाथ धीमान, प्रभजोत सिंह, मिन्टु सौंडा, पवन सौंडा, अशोक कुमार, कीमती लाल, रमेश कुमार, बलकार सिंह, सुरिंद्र पिन्दर, मोहित, रोहित, रवी नसीरपुर, गुरबचन, नागपाल, दलीप ठेकेदार, लज्जा सिंह मौजूद रहे। ambala today news अंबाला शहर के सभी वार्ड में से विकास कार्यों में नंबर वन पर होगा वार्ड 18: अशोक वर्मा

ambala coverage 22 december 2020 (epaper)

Leave a Comment

और पढ़ें