अंबाला कवरेज @ अमित अठवाल। हरियाणा सरकार द्वारा लगाए लॉक डाउन के बीच लगातार कोरोना मरीजों की कम होती संख्या के बाद हरियाणा सरकार के लिए राहत की खबर है और मरीजों की संख्या कम होने में हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के प्रयास साफ दिखाई देते हैं। रविवार को एक बार फिर अंबाला में 42 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जबकि 60 लोगों ने कोरोना से जंग जीती है। वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार 2 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया है। अंबाला जिला अब तक 28 हजार 819 मरीज कोरोना की जंग जीत चुके है। जबकि 29 हजार 718 लोग अब संक्रमित हुए है। जिनमें से 492 मरीज कोरोना से जंग हार चुके है। वहीं अब एक्टिव मरीज 407 रह गए है। जिले में अब तक प्रति दस लाख की जनसंख्या पर 369976 सैम्पल लिए गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में भी राहत मिलती नजर आ रही है। आज 11 मरीज सिटी से, 2 कैंट से और 7 शहजादपुर से, 2 मुलाना से, 3 नारायणगढ़ और 17 चौडमस्तपुर से संक्रमित मिले हैं। उल्लेखनीय सुखद बात यह है कि आज बराड़ा से कोई मरीज नहीं मिला है। वहीं सीएमओ डॉ. कुलदीप सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना मरीजों के लिए बैड के रेट भी निर्धारित किए गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि कोई भी कोविड अस्पताल यदि किसी भी कोविड मरीज से तय रेट से ज्यादा शुल्क चार्ज करता है तो उसकी शिकायत सिविल सर्जन कार्यालय में की जा सकती है। उन्होंने कहा कि शिकायत सही पाई जाने पर उक्त कोविड अस्पताल के खिलाफ उचित कार्रवाई की जायेगी एवं अस्पताल का लाईसैंस कैंसल किया जायेगा।
वहीं कोविड-19 के दृष्टिगत जिले में वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से किया जा रहा है और इस कार्य के तहत 4 लाख 35 हजार 302 लोगों को वैक्सीनेट करने का काम किया गया है। डाक्टर सुनिधि करोल ने बताया कि इस कार्य के तहत पहली डोज के तहत 3 लाख 32 हजार 893 लोगों को वैक्सीनेशन लगी है, जबकि दूसरी डोज के तहत 1 लाख 24 हजार 9 लोगों को वैक्सीनेट किया गया है।
Ambala Today News : अंबाला के लोग हो जाए सावधान, आज फिर आए 138 कोरोना मरीज, सीएमओ ने दी चेतावनी