अंबाला कवरेज @ अंबाला। एचडीएफ से नगर निगम के वार्ड नंबर 18 से चुनाव लड़ रहे पार्षद उम्मीदवार अशोक वर्मा ने डोर टू डोर जनसंपर्क के दौरान कहा कि वह वार्ड की जनता की सेवा के लिए हर समय उपलब्ध रहेंगे। वार्ड के विकास कार्यों को लेकर पारदर्शिता बरती जाएगी। अशोक वर्मा ने कहा कि वार्ड में आज अनेक समस्याएं है, जिनका लंबे समय से वार्ड की जनता को नुकसान उठाना पड़ रहा है। जलभराव की वार्ड में सबसे बड़ी समस्या है। नालों की सफाई, वार्ड को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने के लिए वह एक नया प्लान तैयार कर वार्ड नंबर 18 को बेहतर से बेहतर सुविधा देने के लिए कार्य करेंगे। वही लोगों ने कहा कि अशोक वर्मा पार्षद ना होते हुए भी लंबे समय से वार्ड के लोगों की सेवा करते आ रहे हैं और अब वे नगर निगम चुनाव में वार्ड से पार्षद का चुनाव लड़ रहे है तो अब वार्ड की जनता अशोक वर्मा को जीत दिलवाने का काम करेगी। वही अशोक वर्मा ने लोगों से 27 तारीख को अधिक से अधिक वोट एचडीएफ के चुनाव चिन्ह कप प्लेट के निशान पर डालने की अपील की। अशोक वर्मा ने लोगों को विश्वास दिलाया कि जब वार्ड की जनता उन्हें पार्षद चुनेगी तो वे सदैव वार्ड की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे।
ambala coverage 23 december 2020 (epaper)
अशोक वर्मा ने कहा कि एचडीएफ पार्टी ने मुो वार्ड से उम्मीदवार घोषित करके अपनी जिम्मेदारी निभाई दी है अब जनता की जिम्मेदारी बनती है कि वे अधिक से अधिक वोट एचडीएफ के चुनाव चिन्ह कप प्लेट पर डाले, ताकि वार्ड को विकास कार्यो में नंबर वन पर लेकर जाना उनका सपना है वे पूरा हो सके। अशोक वर्मा ने कहा कि वार्ड के साथ-साथ हमें अंबाला शहर का भी विकास कार्यो करवाना है, इसलिए अंबाला की एचडीएफ से मेयर प्रत्याशी अमीषा चावला को भी अधिक से अधिक वोट देंकर जीत दिलवाने का काम करें। बताना जरूरी है कि दूसरी तरफ महिला मोर्चा भी पार्षद उम्मीदवार अशोक वर्मा को जीत दिलाने के लिए दिन-रात डोर टू डोर प्रचार कर रही है। इस अवसर पर पूनम वर्मा, अमृत कौर, मंजू शर्मा, गुरप्रीत, तारा, पिंकी शर्मा, सोनिया अन्नू अग्रवाल, काजल, रजनी शर्मा, कमलेश, पोहली, पूर्व सरपंच गुरमीत सिंह, गुलशन, काका सिंह सौंडा, जीवन नंबरदार, सोहन लाल, भूपिंद्र वर्मा, कुलबीर पूर्व सरपंच, गुरबचन उर्फ काका, अंकित मनचंदा, अजय रोहर, शिवांश वर्मा, राहुल, भूषण वर्मा, राजेश वर्मा, अमरनाथ धीमान, प्रभजोत सिंह, मिन्टु सौंडा, पवन सौंडा, अशोक कुमार, कीमती लाल, रमेश कुमार, बलकार सिंह, सुरिंद्र पिन्दर, मोहित, रोहित, रवी नसीरपुर, गुरबचन, नवजोत नागपाल, दलीप ठेकेदार, लज्जा सिंह मौजूद रहे।
ambala coverage 23 december 2020 (epaper)