अंबाला कवरेज @ अंबाला। एचडीएफ के वार्ड नंबर 9 से पार्षद के उम्मीदवार सुषमा ने अपनी टीम के साथ विभिन्न एरियों में जनसंपर्क अभियान चलाया। सुषमा ने वार्ड के लोगों से अधिक से अधिक से अधिक वोटों से जीतवाने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने लोगों को कहा कि वार्ड की जनता उनको विजयी बनाती है तो वे अपने वार्ड में विकास कार्यों को करवाने में कोई कमी नही छोड़ेगे। वही सुषमा को लोगों ने विश्वास दिलाया कि पार्षद के लिए आपको जीत दिलाएंगे। सुषमा ने कहा कि वार्ड की जनता के पास मौका है कि वार्ड को विकास कार्यो में तेजी लाने के लिए 27 तारीख को एचडीएफ के चुनाव चिन्ह कप प्लेट का बटन दबाएं ओर इस दिन वोट करने के लिए जरूर मतदान केंद्र पर पहुंचे। वार्ड नंबर-9 को विकास कार्यो में नंबर वन बनाना मेरा सपना: सुषमा
ambala coverage 23 december 2020 (epaper)
डोर टू डोर में जुड़ता गया काफिला : लाडा
समाजसेवी हरदीप सिंह लाडा ने कहा कि जब पार्षद पद के उम्मीदवार सुषमा ने वार्ड में डोर टू डोर किया तो लोगों का काफिला बढ़ता चला गया। जिसे एक बात साफ नजर आई की वार्ड के लोगों का रूझान उम्मीदवार सुषमा, एचडीएफ के मेयर प्रत्याशी अमीषा चावला की तरफ साफ देखने को मिला है। बताना जरूरी है कि पार्षद उम्मीदवार सुषमा व समाजसेवी हरदीप सिंह लाडा पहले भी वार्ड के लोगों को दिन-रात सेवा कार्य करते रहे है। जोकि अब आगे भी इसी प्रकार से यह कार्य जारी रहेंगे। ताकि जनता को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। सुषमा ने कहा कि वे अपने वार्ड को अंबाला शहर के सभी वार्डों में से विकास में नंबर वन बनाना चाहते है, यह उनका सपना है। यही नही वार्ड मेरा परिवार है ओर मैं पार्षद बन जाने के बाद अपने परिवार के किसी भी सदस्य को परेशानी नही आने दूंगी। यही नही जो भी मेरे वार्ड के लोगों की समस्याएं होगी उनको वे नगर निगम के हाउस बैठक में प्राथमिका से रखेंगे ओर उनका हल करवाएंगे। इसके साथ ही मेरे वार्ड के लोगों के लिए मेरे घर के दरवाजे हर समय खुले है, किसी भी समय मुो आकर अपनी समस्याएं बता सकेंगे। इस अवसर पर तेजिंद्र कौर, गिन्नी, शिल्पा, मंजू, नीलम हांडा, सुनीता, अमित हांडा आदि मौजूद रहे। वार्ड नंबर-9 को विकास कार्यो में नंबर वन बनाना मेरा सपना: सुषमा
ambala coverage 23 december 2020 (epaper)