अंबाला (अमित/निखिल)। हरियाणा में लगातार बढ़ते कोरोना के मरीजों को देखते हुए अब हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। इसी कड़ी के तहत हरियाणा सरकार ने उन 9 जिलों में विकली लॉक डाउन लगाने का फैसला किया है, जहां पर सबसे ज्यादा मरीज सामने आ रहे हैं। हरियाणा सरकार ने आदेश जारी करते हुए पंचकूला, गुरूग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, रोहतक, करनाल, हिसार, सिरसा व फतेहाबाद में विकली लॉक डाउन लगाने के आदेश जारी किए हैं। सरकार ने स्पष्टतौर पर कहा कि कोरोना को हराना है तो मिलकर इसके खिलाफ लड़ना होगा। सरकार की तरफ से जारी किए गए आदेशों के अनुसार यह विकली लॉक डाउन शुक्रवार यानि 30 अप्रैल रात 10 बजे से लागू होकर सोमवार सुबह 5 बजे तक रहेगा।
AMBALA COVERAGE NEWS: अंबाला में आज कोरोना से 9 लोगों की मौत, अप्रैल महीने कुल गई 55 लोगों की जान
यहां पर हम आपको बता दें कि गुरुग्राम, फरीदाबाद व सोनीपत से लगातार कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज सामने आ रहे थे, स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज भी खुद कह चुके थे कि 70 प्रतिशत कोरोना पॉजिटिव केस इन तीन जिलों से सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज साफ कर चुके हैं कि यदि पब्लिक सहयोग नही करती तो सख्ती करनी पड़ेगी और इसी कड़ी के तहत आज विकली लॉक डाउन 9 जिलों में लगाया गया है। इन जिलों से कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार ज्यादा आ रही थी। फिलहाल शुक्रवार शाम 10 बजे से लेकर सोमवार 5 बजे तक यह लॉक डाउन लगाया है
इसके अलावा शादी समारोह केवल परमिशन के बाद ही किए जा सकते हैं। नियमों के अनुसार हाल की क्षमता से अधिकतम 50 प्रतिशत, इंडडोर 30 व्यक्ति और बाहर यानि आॅपन स्पेस में 50 लोगों से ज्यादा एकत्रित नहीं हो सकते। वहीं आदेशों में स्पष्ट किया गया है कि होटल व रेस्टोरेंट होम डिलीवरी कर सकते हैं। अंबाला के साथ साथ अन्य जिलों के लोगों को अब अपना दायित्व निभाना होगा और सरकार द्वारा तय नियमों की पालना करनी होगी। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज स्पष्ट कर चुके हैं कि हम सख्ती करना नहीं चाहते, लेकिन यदि इसी तरह कोरोना के मरीज बढ़ते रहे तो हमें मजबूर होकर ओर सख्ती करनी होगी।
Ambala Corona News : कोरोना से अंबाला शहर में महिला की मौत, पढ़िए कौन है महिला, अधिकारियों ने क्या कहीं बड़ी बात