अंबाला कवरेज@ मुंबई सोनी सब का शो ‘तेरा यार हूँ मैं’ अपनी वास्तविकसी लगने वाली दिलचस्प कहानी से दर्शकों का मनोरंजन करने के साथ–साथ उन्हें हैरान कर रहा है इस शो में हाल ही में एक बड़ा ही रोमांचक मोड़ आया जब राजीव (सुदीप शहीर) को दलजीत (सायंतनी घोष) के लिये अपने प्यार का एहसास हुआ। राजीव और दलजीत की जिंदगी एक के बाद एक उतारचढ़ाव से होकर गुजरी और अब जाकर खुशियों के दिन आ गये हैं। दरअसल, राजीव, दलजीत से अपने दिल की बात कहने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहा और अपनी तरफ से लगातार कोशिश कर रहा है। दर्शकों को देखने को मिलेगा कि किस तरह राजीव अपने रास्ते में आने वाली मुश्किलों को पार करता है और क्या होता है जब दलजीत को उसके दिल की बात पता चलती है। इस शो के अपकमिंग एपिसोड में मजेदार मोड़ देखने को मिलेंगे, क्योंकि ममता (प्रियल गौर) को भी यह एहसास होता है कि राजीव उसके लिये सबसे बेहतर लाइफ पार्टनर होगा। इस बार राजीव ने यह तय कर लिया है कि वह दलजीत के सामने अपने प्यार का इजहार कर देगा और उसने ऑफिस में लंच डेट का इंतजाम किया है। दलजीत को भी यह समझते देर नहीं लगती और वह गुस्से में राजीव के केबिन में उससे सवाल करने के लिये दाखिल होती है। जैसे ही राजीव उसके सवाल का जवाब देने वाला होता है कि ममता घर का बना खाना लेकर केबिन में आ जाती है। उसने अनजाने में राजीव के प्लान को बर्बाद कर दिया था, वहीं दलजीत सोच में पड़ गयी थी।ambala today news: कुछ तो चल रहा है यहाँ! सोनी सब के ‘तेरा यार हूँ मैं’ में राजीव ने बनाया लंच डेट का प्लान ambala today news: पवित्र भरोसे का सफर के साथ नई सोच बना रहा