अंबाला कवरेज @ तनु खुरालिया। अंबाला में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है तो वहीं दूसरी तरफ जिला प्रशासन ने भी लगातार अपनी सख्ती बढ़ानी शुरू कर दी है। आज अंबाला में करीब 69 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के साथ साथ जिला प्रशासन की भी चिंताएं बढ़ गई हैं। ये ही कारण है कि 5 बजते ही अंबाला पुलिस ने बाजारों में जाकर चैकिंग अभियान चलाया और नियमों की अनदेखी करने वालों के चालान भी काटे गए।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार आज अंबाला में 69 कोरोना पॉजिटिव (ambala corona updates) केस सामने आए हैं। जिसमें से अंबाला शहर में 39 कोरोना पॉजिटिव, अंबाला कैंट से 18, चौड़मस्तपुर से 5, शहजादपुर से 1, बराड़ा से 3 और मुलाना से 3 कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। इसी के साथ अंबाला में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की एक्टिव संख्या 234 हो गई है। विभाग आंकड़ों के अनुसार अंबाला में आज तक कुल 30410 कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं, जबकि 510 लोगों की अभी तक कोरोना से जान जा चुकी है।